
माधुरी दीक्षित (फोटो- सोशल मीडिया)
Madhuri Dixit On Movie Ticket: कोविड महामारी के बाद से भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में दर्शकों के व्यवहार में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां पहले वीकेंड पर सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ा करती थी, वहीं अब दर्शक टिकट खरीदने से पहले कई बार सोचते नजर आते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह फिल्मों की टिकटों के बढ़ते दाम और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता मानी जा रही है। इसी मुद्दे पर अब बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने खुलकर अपनी राय रखी है।
माधुरी दीक्षित ने कहा कि आज के दौर में सिनेमाघरों में फिल्म देखना आम परिवारों के लिए एक बड़ा खर्च बन गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर फिल्म की कहानी अच्छी है, तो लोग उसे देखने जरूर जाएंगे, लेकिन टिकटों के दाम काफी ज्यादा हो चुके हैं। एक परिवार को थिएटर में फिल्म देखने के लिए पहले अपना बजट बनाना पड़ता है।
माधुरी ने आगे कहा कि बढ़ती कीमतों की वजह से दर्शक अब हर फिल्म को थिएटर में देखने का रिस्क नहीं लेते। लोग पहले सोचते हैं कि कौन सी फिल्म सिनेमाघर में देखने लायक है और किसे ओटीटी पर आने का इंतजार किया जा सकता है। उन्होंने यह भी माना कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को एक आसान और सस्ता विकल्प दे दिया है, जहां घर बैठे पूरे परिवार के साथ मनोरंजन किया जा सकता है।
माधुरी दीक्षित के मुताबिक, आज दर्शकों के पास विकल्प हैं। ओटीटी पर कभी भी, किसी भी समय फिल्म या सीरीज देखी जा सकती है। यही वजह है कि लोग वीकेंड पर सिनेमाघरों की बजाय घर पर रहकर ओटीटी पर एंटरटेनमेंट को तरजीह दे रहे हैं। माधुरी का मानना है कि यह बदलाव फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक चुनौती जरूर है, लेकिन अच्छी और मजबूत कहानी वाली फिल्मों की अहमियत आज भी बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस के बाद बॉडीशेमिंग का शिकार हुईं प्रियंका चाहर, सेहत को लेकर किया खुलासा
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो हाल ही में जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में उन्होंने एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई है, जिसमें उनकी दमदार एक्टिंग को काफी सराहना मिल रही है। थिएटर और ओटीटी के बीच बदलते संतुलन पर माधुरी की राय इस बात को साफ करती है कि आज के दर्शक मनोरंजन के साथ-साथ अपनी जेब का भी पूरा हिसाब-किताब रख रहे हैं।






