Diwali पर बनेगे तस्वीर। (सौ. Pixabay)
Diwali Photography Tips: दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशियों और रंगों से भरा होता है। हर कोना जगमगाता है और चेहरों पर मुस्कुराहटें खिल उठती हैं। ऐसे में यह मौका सिर्फ सजावट और मिठाइयों का नहीं, बल्कि खूबसूरत यादों को तस्वीरों में सहेजने का भी है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा जाएं, तो सिर्फ कैमरा क्लिक करना काफी नहीं होगा। आइए जानते हैं कुछ आसान लेकिन असरदार दिवाली फोटोग्राफी टिप्स, जिनसे आपकी हर फोटो बनेगी फेस्टिव और परफेक्ट।
त्योहार की भागदौड़ में अक्सर कैमरा लेंस पर धूल या फिंगरप्रिंट के निशान रह जाते हैं, जिससे फोटो धुंधली या ब्लर आ सकती है। इसलिए शूट शुरू करने से पहले लेंस को माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें। अगर आप आईफोन यूजर हैं, तो इसमें मिलने वाले “क्लीन लेंस अलर्ट” फीचर को एक्टिवेट कर लें ताकि हर क्लिक क्रिस्टल क्लियर हो।
दिवाली की खूबसूरती का असली राज़ उसकी लाइटिंग में है। लेकिन अगर आप गलत एंगल से फोटो क्लिक करेंगे, तो यह लाइट आपके फोटो को खराब भी कर सकती है। ध्यान रखें कि बड़ा लाइट सोर्स (जैसे दीया, लैंप या फेयरी लाइट) सीधे बैकग्राउंड में न हो। कोशिश करें कि सब्जेक्ट सही दिशा से आने वाली रोशनी में हो ताकि चेहरे के फीचर्स और रंग दोनों निखरकर आएं।
एक परफेक्ट फोटो सिर्फ क्लिक का खेल नहीं बल्कि कंपोजिशन की कला है। सोचें कि फ्रेम में कौन सी चीजें दिखनी चाहिए और कौन सी नहीं। अनावश्यक वस्तुएं हटाएं ताकि फोकस केवल सब्जेक्ट पर रहे। क्लीन बैकग्राउंड और बैलेंस्ड एंगल से आपकी फोटो और प्रोफेशनल लगेगी।
दिवाली पर अक्सर फोटो लो-लाइट में क्लिक करनी पड़ती है। ऐसे में सही एक्सपोजर सेट करना बेहद जरूरी है। फोटो क्लिक करते वक्त स्क्रीन पर टच करके फोकस करें और स्लाइड करके एक्सपोजर को एडजस्ट करें। बहुत ज़्यादा ब्राइटनेस या बहुत अंधेरा दोनों ही इमेज क्वालिटी बिगाड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: OnePlus 15 लॉन्च से पहले ही चर्चा में, 7000mAh बैटरी के साथ आएगा फ्लैगशिप फोन
फोटो क्लिक करते समय कैमरे के विभिन्न मोड्स का इस्तेमाल करें। नाइट मोड रात की रोशनी को शानदार ढंग से कैप्चर करता है, जबकि पोर्ट्रेट मोड DSLR जैसा बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट देता है। कुछ टेस्ट शॉट्स लेकर पता करें कि कौन-सा मोड या एंगल आपके लिए सबसे बेहतर काम करता है।
दिवाली सिर्फ रोशनी का नहीं, यादों का त्योहार भी है। थोड़ी समझदारी और सही फोटोग्राफी ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी दिवाली की हर तस्वीर को बना सकते हैं एक खूबसूरत कहानी।