
अमित शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
Amit Shah Assam visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार शाम से असम के दो दिवसीय महत्वपूर्ण दौरे पर होंगे, जो एक महीने के भीतर राज्य की उनकी दूसरी यात्रा है। इस दौरान वे बुनियादी ढांचे, वन्यजीव संरक्षण और सांस्कृतिक मेल-जोल से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसे आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
अमित शाह के इस दौरे का मुख्य केंद्र बिंदु डिब्रूगढ़ होगा, जहां वे असम विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के अनुसार गृह मंत्री गुरुवार शाम असम पहुंचेंगे और रात डिब्रूगढ़ में ही विश्राम करेंगे। अगले दिन, यानी 30 जनवरी को, विधानसभा परिसर का शिलान्यास किया जाएगा, जो राज्य की प्रशासनिक और विधायी क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले 29 दिसंबर को भी शाह ने असम का दौरा कर कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी।
बुनियादी ढांचे के साथ-साथ गृह मंत्री वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी एक बड़ी परियोजना की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि शाह चबुआ में ‘वन्यजीव स्वास्थ्य एवं अनुसंधान संस्थान’ (Wildlife Health and Research Institute) की आधारशिला रखेंगे। यह संस्थान असम को पशु कल्याण में अग्रणी बनाने के लक्ष्य के साथ स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र न केवल उन्नत अनुसंधान और निदान प्रयासों को बढ़ावा देगा, बल्कि वन्यजीवों के लिए बेहतर नीतिगत हस्तक्षेप तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
डिब्रूगढ़ के आधिकारिक कार्यक्रमों के समापन के बाद, अमित शाह धेमाजी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वे मिसिंग समुदाय द्वारा आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेंगे। राज्य के विभिन्न समुदायों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करना इस यात्रा का एक प्रमुख पहलू है, जो राज्य की विविधता और समावेशी विकास के संदेश को पुख्ता करता है।
दौरे का अंतिम और राजनीतिक रूप से सबसे संवेदनशील हिस्सा गुवाहाटी में संपन्न होगा। शुक्रवार शाम को शाह असम भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे, जहाँ वे राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ असम की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा करेंगे। असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है, जिसे देखते हुए शाह की यह बैठक संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: UGC के नए नियमों पर लगेगी रोक? आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, देश भर में चल रहा आंदोलन
इन सभी कार्यक्रमों के बाद, गृह मंत्री शाह उसी दिन शाम सात बजे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पुष्टि की है कि गृह मंत्री का यह दौरा राज्य के विकास और राजनीतिक स्थिरता दोनों के लिए एक नई दिशा तय करेगा।






