
शिल्पा शेट्टी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Shilpa Shetty Big Brother Win: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज से 19 साल पहले, 29 जनवरी 2007 को ब्रिटेन के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया था। यह जीत सिर्फ एक रियलिटी शो की ट्रॉफी तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह धैर्य, आत्मसम्मान और गरिमा की मिसाल बन गई।
शिल्पा शेट्टी का बिग ब्रदर का सफर आसान नहीं रहा। शो के दौरान उन्हें नस्लीय टिप्पणियों, अपमानजनक भाषा और भेदभावपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ा। ब्रिटिश सेलिब्रिटी जेड गुडी और उनके कुछ साथियों के बयानों ने शो को विवादों के केंद्र में ला दिया। यह मामला इतना बढ़ गया कि ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर तीखी बहस छिड़ गई और ब्रिटिश संसद तक में इस पर चर्चा हुई। इन तमाम हालातों के बावजूद शिल्पा ने न तो अपना संयम खोया और न ही अपनी गरिमा से समझौता किया।
शो में शिल्पा की शांत, सधी हुई और मजबूत मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके समर्थन में दुनियाभर से आवाजें उठीं। नतीजा यह रहा कि फिनाले में शिल्पा को 67 प्रतिशत से ज्यादा पब्लिक वोट मिले और उन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। 31 साल की उम्र में मिली यह सफलता उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।
घर से बाहर निकलते ही शिल्पा का जोरदार स्वागत हुआ। आतिशबाजी, तालियों और नारों के बीच उन्होंने 100,000 पाउंड की प्राइज मनी जीती। जीत के बाद शिल्पा ने बेहद संतुलित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नस्लवाद के आरोपों पर कहा कि लोग गलतियां करते हैं और सभी इंसान हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह जेड गुडी को नस्लवादी नहीं मानतीं, बल्कि उसे गुस्सैल स्वभाव की इंसान बताती हैं।
इस जीत ने शिल्पा शेट्टी को वैश्विक पहचान दिलाई और वह नस्लवाद के खिलाफ एक मजबूत प्रतीक बनकर उभरीं। बिग ब्रदर के बाद उनके बॉलीवुड करियर को भी नई उड़ान मिली। फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने फिटनेस, योग और बिजनेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई। शिल्पा शेट्टी की यह ऐतिहासिक जीत आज भी याद दिलाती है कि कठिन हालातों में भी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ खड़ा रहना ही असली जीत होती है।






