
स्मार्टफोन टिप्स ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : मोबाइल फोन हमारे जिंदगी का वो अहम हिस्सा है, जिसके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं हो सकती है। स्मार्टफोन का उपयोग हम वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग्स अटेंड करने के लिए करते है, ऐसे में हमारे फोन की आवाज क्लियर होना काफी जरुरी है। यदि आप भी अपने फोन में स्पष्ट आवाज नहीं सुन पा रहे है, तो आपको फोन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हम आपके लिए कुछ ऐसी यूजफुल टिप्स लेकर आ रहे है, जिससे आपकी यह समस्या आसानी से दूर हो सकती है।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की वॉल्यूम सेटिंग्स चेक कर ले। वॉल्यूम कीज़ प्रेस कर सबसे पहले ये चेक करे कि क्या वो ढंग से काम कर रही है या नहीं। अगर आपके फोन की वॉल्यूम कम है तो वॉल्यूम की़ज़ की मदद से वॉल्यूम को बढ़ा ले।
डू नॉट डिस्टर्ब
कई बार हमारी गलती से फोन में डू नॉट डिस्टर्ब मोड ऑन हो जाता है जिसके कारण भी हमें फोन में आवाज सुनाई नहीं देती है। इसीलिए सबसे पहले ये चेक करे की आपके फोन में डू नॉट डिस्टर्ब मोड ऑफ ही हो।
हैंड्सफ्री मोड
कभी-कभी गलती से हमारे फोन में ये मोड चालू हो जाता है, इसके कारण हमारे में आवाज नहीं सुनाई देती है। इसीलिए ये चेक करे कि आपका फोन हैंड्सफ्री मोड में ना हो। यदि ये सब नहीं होने के बाद भी आपके फोन में वॉल्यूम नहीं आ रही है, तो इन ट्रिक्स को यूज करे ।
साउंड सेटिंग्स : सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और साउंड सेटिंग करे। फोन में सेटिंग्स का ऑप्शन सिलेक्ट करे, अब ‘साउंड’ ऑप्शन पर टैप करे। साउंड सेटिंग्स से अपने फोन की वॉल्यूम सेटिंग्स को रीसेट करे।
हैडफोन जैक
अक्सर हम म्यूजिक सुनने के लिए हैडफोन का उपयोग करते है, इस कारण कभी कभी ये हो जाता है कि हैडफोन सही से कनेक्ट न होने पर भी हमें आवाज सुनाई नहीं देती है। इसीलिए हैडफोन को सही से कनेक्ट करे।
सॉफ्टवेयर अपडेट
कई बार पुराने सॉफ्टवेयर के कारण भी हमें फोन के साउंड में दिक्कत आती है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘सिस्टम अपडेट’ के विकल्प के चुने और नया सॉफ्टवेयर तुरंत ही अपडेट करे।
यदि ये सब करने के बाद भी आपके फोन में वॉल्यूम की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है, तो अपने नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर अपने फोन की जांच करवाएं।






