Apple Store भारत से हटने पर क्या होगा। (सौ. X)
America के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को अमेरिका में शिफ्ट करने का आग्रह किया है। हालांकि, Apple ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि वह भारत में प्रोडक्शन जारी रखेगी। लेकिन इसी बीच ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें Apple के अमेरिका शिफ्ट होने पर भारी आर्थिक नुकसान और भारत में लाखों नौकरियों पर खतरा जताया गया है।
GTRI की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में iPhone जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स के फाइनल असेंबली से Apple को प्रति यूनिट लगभग $30 (करीब ₹2,500) का उत्पादन खर्च होता है। भारत सरकार की PLI स्कीम के तहत यह लागत और भी कम हो जाती है। वहीं, Apple वही iPhone अमेरिका में $1000 (₹83,000 से अधिक) में बेचती है। इसके बावजूद भारत को उसी $30 का ही हिस्सा मिलता है।
GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने कहा, “भारत Apple के लिए केवल फाइनल असेंबली करता है। अगर यह यूनिट अमेरिका शिफ्ट होती है तो सबसे पहले एंट्री-लेवल वर्कर्स की नौकरियों पर सीधा असर पड़ेगा।”
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर Apple भारत छोड़ता है, तो भारत सेमीकंडक्टर, बैटरी टेक्नोलॉजी और डिस्प्ले निर्माण जैसे सेक्टरों में अपनी क्षमता को बढ़ाकर इस नुकसान की भरपाई कर सकता है।
Google Pixel 9a: 50,000 रुपये से कम में प्रीमियम अनुभव का भरोसेमंद विकल्प
रिपोर्ट में iPhone के $1000 वैल्यू चेन का ब्रेकडाउन भी दिया गया है: