
5G Service को इस तरह बड़ा रही सरकार। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत में 5G नेटवर्क का तेज़ी से विस्तार हो रहा है और यह अब देश के 776 में से 773 जिलों में उपलब्ध है, जिसमें लक्षद्वीप भी शामिल है। केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी 2025 तक देशभर में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 4.69 लाख 5G बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) स्थापित किए जा चुके हैं।
संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
भारत में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSPs) ने 5G सेवा के विस्तार को लेकर स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए निर्धारित न्यूनतम रोलआउट दायित्वों से आगे काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोबाइल सेवाओं का विस्तार पूरी तरह से टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक पहलुओं पर निर्भर करता है।
5G कनेक्टिविटी को तेज़ी से लागू करने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं:
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के अनुसार, भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री घरेलू और वैश्विक स्तर पर तेज़ी से विस्तार कर रही है।
5G सेवाओं के इस विस्तार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्वदेशी डेटा सेट और लोकल डेटा सेंटर की स्थापना से और आसान बनाया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
भारत में 5G सेवाओं का तेज़ी से विस्तार हो रहा है, जिससे देश डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है। सरकार और टेलीकॉम कंपनियों के संयुक्त प्रयासों से भारत में 5G नेटवर्क लगभग हर कोने तक पहुंचने की दिशा में बढ़ रहा है।






