
सफाई के बाद सड़क पर छोड़ दी गंदगी
गोविंद गुप्ता (स्थानीय नागरिक) ने कहा, इस मार्ग से सटे इमारत की सीवर लाइन लीकेज होने के कारण इमारत के मल मूत्र सड़क पर आ रहे हैं। वहीं पास के नाले की सफाई के बाद मनपा ने नाले की गंदगी का कचरा भी सड़क पर ही छोड़ दिया है। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से गंदगी पसरी हुई है, बच्चों और नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजकुमार यादव (उत्थान फाउंडेशन) ने बताया, पिछले कई दिनों से गंदगी फैली हुई है, मजबूर हम लोगों को इस मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है, प्रशासन से निवेदन है जो मनपाकर्मी अपना कार्य सही से नहीं करते है, उन्हें निलंबित कर देना चाहिए।






