
ठाणे कचरा प्रबंधन (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: भिवंडी मनपा क्षेत्र में व्याप्त गंदगी और जगह-जगह कचरा के लगे ढेर से उठ रही गंदगी की बदबू से आम नागरिक बेहद त्रस्त है। साफ सफाई और कचरा उठाने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद शहर में गंदगी की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।
नागरिकों का आरोप है कि मनपा क्षेत्र में साफ सफाई के नाम पर मनपा अधिकारी और ठेकेदार मिलकर भारी भ्रष्टाचार कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। शहर में व्याप्त गंदगी को समस्या को लेकर समय समय पर दैनिक नवभारत में विस्तार से खबरें प्रकाशित हो चुकी है।
सोमवार से शुरू नागपुर विधानसभा सत्र के पटल पर उक्त संबंध में तारांकित प्रश्न उठाते हुए मनपा आयुक्त अनमोल सागर से जवाब तलब किया गया है। गौरतलब हो कि भिवंडी शहर में कचरे के साम्राज्य के कारण नागरिकों के स्वास्थ्य की उत्पन्न खतरे के संबंध में विधानसभा सत्र तारांकित प्रश्न संख्या 20346 के तहत ज्योति गायकवाड, भाई जगताप सहित 4 विधानसभा सदस्यों द्वारा उठाया गया है। विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 20346 इस प्रकार है।
भिवंडी शहर में विभिन्न स्थानों पर कचरे के जमाव और दुर्गंध फैलने से नागरिकों के लिए स्वास्थ्य समस्या पैदा हो गई है। क्या यह सच है कि भिवंडी में साईबाबा नगर से कल्याण नाका फ्लाईओवर के नीचे बड़ी मात्रा में कचरा और गंदगी स्थानीय निवासियों के लिए बदबू, मच्छरों के संक्रमण और विभिन्न बीमारियों के कारण समस्या पैदा कर रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य को खतरा है।
उन्होंने पूछा कि शहर में बढ़ते कचरा की समस्या को देखते हुए क्या यह सच है कि मनपा द्वारा नियमित सफाई न किये जाने तथा संबंधित सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण नागरिक परेशान हैं।
भिवंडी शहर की कचरा समस्या के स्थायी समाधान के लिए क्या ठोस उपाय किए गए हैं या किए जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद सरकार द्वारा संबंधित दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई से संबंधित है?
ये भी पढ़ें :- Thane में फायर सेफ्टी पर सख्ती, नेताओं ने गैर-कानूनी क्लबों पर कार्रवाई की मांग की
मनपा से मिली जानकारी को माने तो, भिवंडी मनपा के सभी 5 प्रभाग में साफ सफाई और कचरा उठाने के लिए अलग-अलग ठेकेदारों को ठेका दिया गया है। करीब 3 करोड़ प्रतिमाह ठेकेदारों को भुगतान कर 110 घंटा गाड़ी, 7 से 8 सहित 34 डंपर 2 से 3 की औसत सहित 10 जेसीबी और जिस पर 213 मजदूर लगाने का संसाधन दर्शाया जा रहा है, जो संदेहास्पद और पूरी तरह गलत है।






