
ठाणे महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Thane News In Hindi: गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई। इस हादसे ने एक बार फिर क्लब, होटल व मॉल में फायर सेफ्टी के गंभीर मुद्दों को उजागर कर दिया है।
ठाणे में भी ‘गोवा के नाइट क्लब जैसा अग्निकांड का डर लोगों को सताने लगा है। इस खतरे को लेकर जहां मनपा प्रशासन अलर्ट हो गया है वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एवं भाजपा की तरफ से मनपा आयुक्त सौरभ राव को पत्र लिख कर क्लब, होटल, मॉल, आईटी पार्क के फायर ऑडिट की मांग की गयी है। आशंका जताई गयी है कि थर्टी फर्स्ट के कार्यक्रमों में आग लगने की वारदात हो सकती है।
मनपा से मिली जानकारी के मुताचिक गोवा में हुई दुर्घटना के बाद अग्निशमन दल सक्रिय हो गया है। क्रिसमस के पहले शहर के सभी क्लब, होटल, मॉल व आम जनता के जमावड़े वाली जगहों का इंस्पेक्शन किया जाएगा।
इस अभियान के दौरान फायर ब्रिगेड के अधिकारी किसी भी क्लब में जाकर वहां के फायर सेफ्टी इंतजाम का मुआयना कर सकते हैं। यदि जान में किसी भी तरह की गड़बड़ी पायी जाएगी तो दख्त कार्रवाई की जाएगी। मनपा में भाजपा के गुट नेता रहे नारायण पवार ने मनपा आयुक्त सौरभ राव को पत्र लिखकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
उन्होने कहा है कि ठाणे शहर के स्कूल, कॉलेज, होटल, क्लब, मॉल, आईटी पार्क और सरकारी ऑफिस का फायर ऑडिट होना चाहिए, साथ ही, जिन स्थानों के पास अभी फायर का एनओसी नहीं है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में नारायण पवार ने कहा है कि गोवा के क्लब में आग लगने की अटना को देखते हुए, ठाणे शहर में भी अलर्ट कहने की जरूरत है। इससे पहले, ठाणे शहर के एक होटल में आग लगने से कुछ ग्राहकों की मौत हो गई थी। जबकि कापूरबावड़ी में एक कमर्शियल बिल्डिंग आग में जलकर जाक हो गई थी। बढ़ते अतिक्रमण के कारण, ठाणे शहर के कुछ इलाकों में फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाती है।
पवार ने कहा है कि ठाणे शहर में कई क्लब शुरू हो गए हैं। ज्यादातर क्लब पुरानी बिल्डिंग या जगह का स्ट्रक्चर बदलकर बनाए गए हैं। शहर के मॉल और होटलों में भी शनिवार और रविवार को भीड़ रहती है।
कई मॉल में खुली जगहों पर छोटी दुकानें खोली गई है। साथ ही स्कूल, कॉलेज, बड़े अस्पताल, नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी बनाए रखने की जरूरत है। मनपा मुख्यालय के साथ-साथ प्रभाग समिति कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय और दूसरे सरकारी कार्यालयों के बीच आने-जाने के लिए सीढ़ियों, इमरजेंसी रास्तों वगैरह की जांच करने की जरूरत है।
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि शनिवार आधी रात के बाद नॉर्थ गोवा के एक भीड़भाड़ वाले नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग डांस फ्लोर के पास पटाखे फोड़े जाने से लगी थी।
ठाणे में भी जानकारी सामने आई है कि इलाके के अलग-अलग मॉल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मानपाड़ा में कोठारी कंपाउंड, हीरानंदानी एस्टेट, मीडोज, वागले एस्टेट और गैर-कानूनी लाउंज और हुक्का पार्लर के साथ-साथ होटल, रेस्टोरेंट, डांस बार ने फायर ब्रिगेड से कोई परमिशन नहीं ली है।
ये भी पढ़ें :- Pune: मावल में कंपनी का रासायनिक पानी नाले में छोड़ा, ग्रामीणों में बढ़ी नाराजगी
ठाणे में, मनपा प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसी जगहों पर आगजनी का डर है। साथ ही, इस इलाके में गैर-कानूनी टेम्पररी कंस्ट्रक्शन से गोवा में आग लगने जैसी दुखद घटना दोबारा हो सकती है।






