
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स:सोशल मीडिया )
Chandrapur NREGA Hindi News: चंद्रपुर नगर निगम ने अपने दायरे में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की तरह शहरी क्षेत्र के लोगों को रोज़गार देने का मुद्दा अपने एजेंडे में लिया जिले की नागभीड नगर निगम ने आर्थिक वर्ष 2026-27 की योजना बनाई है।
जिसमें नरेगा के काम देने के प्रावधान किये है। अगर निगम क्षेत्र के लोगों को नरेगा के जरिए रोजगार मिलता है, तो नागभीड़ नगर निगम महाराष्ट्र की पहली निगम होगी जो नरेगा के जरिए लोगों को रोजगार देगी।
नागभीड़ नगर परिषद 11 अप्रैल, 2016 को भीकेश्वर, सुलेझरी, चिखलपरसोडी, बोथली, बाम्हनी, डोंगरगांव, नवखला, तुकुम ग्राम पंचायतों को मिलाकर बनाई गई थी। इस गांव के नागरिक पक्की नौकरी से वंचित हैं। केवल खेती पर आधारित होने के कारण यहां रोजगार एक बडा मुद्दा है।
अब ग्राम पंचायते शहर के निगम का हिस्सा बन जाने से नागरिकों की आर्थिक मुश्किलें बढ़ गई हैं। नागभीड़ नगर परिषद का प्रवर्ग ‘क’ है। सरकार के निर्देशों के अनुसार, अगर काम के क्षेत्र में नागरिक ऐसी नगर परिषदों से नौकरी की मांग करते हैं, तो उन्हें रोजगार गारंटी योजना के जरिए काम दिया जा सकता है। इसके लिए कुछ दिशानिर्देश भी हैं।
यह भी पढ़ें:-Chandrapur कोयले में 5-7% बांस मिश्रण जरूरी-राज्य सरकार का बड़ा कदम, हरित ऊर्जा को बढ़ावा






