प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: पिछले कुछ दिनों से मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) का मुद्दा महाराष्ट्र में बहुत गरमाया हुआ है। जी हां अब ऐसा देखा जा रहा है कि मराठा आरक्षण को लेकर मराठा समाज पूरे राज्य (Maharashtra) में आक्रामक हो गया है। आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल (Viral Massage on Social Media) हो रहा है। वायरल हो रहे उस मैसेज में लिखा है कि मराठा क्रांति मोर्चा आज मुंबई में धड़क मोर्चा निकालेगा । इस पृष्ठभूमि में पुलिस ने दक्षिण मुंबई (Mumbai) के मरीन ड्राइव (Marine Drive) इलाके में सख्त घेरा तैनात कर दिया है। आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से…
जी हां मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की चिंता बढ़ा दी है। जी हां इस वायरल मेसेज के जरिए मराठा क्रांति मोर्चा महाराष्ट्र (Maharashtra) आज मुंबई में मोर्चा निकालेगा, यह संदेश इस समय हर जगह फैल रहा है। लेकिन अब सवाल ये है कि ये मैसेज सच है या झूठ। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने मरीन ड्राइव इलाके में कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है।
कहा जा रहा है कि यह आंदोलन इस मांग को लेकर किया जाएगा कि आरक्षण मराठा के तोर पर हो और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कानूनी हो। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि मार्च गिरगांव चौपाटी शहीद तुकाराम ओंबले मेमोरियल से शुरू होगा और सीधे वर्षा बंगले तक जाएगा जो मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है, ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल संदेश में बताया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को मुंबई पुलिस ने गंभीरता से लिया है। साथ ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। अब देखना यह होगा क्या यह वायरल मेसेज सच है? क्या वास्तव में मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर मराठा मोर्चा होगा होगा।