एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा को 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के गठबंधन में सीटों के बंटवारे का मुद्दा सुलझ नहीं पाया है। एक ओर जहां सीटों के बंटवारे को लेकर महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) और रांका (शरद पवार गुट) के बीच खींचतान जारी है। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी महायुति (बीजेपी, शिंदे की शिवसेना, अजित की राकां व अन्य) में भी पेंच कायम हैं। हालांकि इसे सुलझाने के लिए दोनों प्रमुख गठबंधन के शीर्ष नेता आपस में लगातार विचार विमर्श कर रहे हैं। फिर भी अंदरूनी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है।
कांग्रेस व राकां के बीच सातारा व भिवंडी सीटों को लेकर डील
सूत्रों के मुताबिक महाविकास आघाडी में शामिल कांग्रेस व शरद पवार की राकां के बीच सातारा व भिवंडी सीटों को लेकर डील हो गई है। इसके मुताबिक राकां सातारा सीट कांग्रेस को देने पर राजी हो गई है। इसके एवज में शरद पवार गुट को भिवंडी सीट दी जा सकती है। हाल ही में राकां के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को सातारा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। इस संबंध में पाटिल ने चव्हाण से सातारा में जाकर मुलाकात की। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सातारा में बीजेपी उदयन राजे भोसले को अधिकृत रूप से उम्मीदवार बना सकती है। वहीं भोसले के खिलाफ आघाडी की तरफ से चव्हाण को मैदान में उतारा जा सकता है।
अजित पवार को 6 सीटों पर निपटाया
सत्ताधारी दल में अजित पवार की राकां को बीजेपी ने 6 सीटों पर निपटाने पर फैसला किया है। इनमें नासिक व उस्मानाबाद की सीटें शामिल हैं। डिप्टी सीएम अजित पवार अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन उनका दवाब काम नहीं आ रहा है। फ़िलहाल अजित गुट को बारामती, रायगढ़, शिरूर, नासिक व उस्मानाबाद की सीटें मिलना तय माना जा रहा है।
उस्मानाबाद से अर्चना पाटिल
राकां अजित गुट के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक़ उस्मानाबाद से भाजपा विधायक राणा जगजीत सिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। जगजीत सिंह तुलजापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और 2019 में भाजपा में शामिल होने से पहले अविभाजित राकां में शामिल थे।
मुंबई में घमासान
मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी महायुति ने अभी तक दक्षिण मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। विपक्ष की महाविकास आघाडी की तरफ से अभी तक उत्तर मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं हुए है। इन सभी सीटों पर पांचवें
चरण के तहत 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
कल्याण से श्रीकांत शिंदे के नाम का इंतजार
कल्याण लोकसभा के हाई प्रोफाइल सीट से सीएम एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे मौजूदा सांसद हैं, लेकिन अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं की गई, हालांकि यह तय माना जा रहा है कि इस सीट से श्रीकांत ही उम्मीदवार होंगे। वहीं ठाणे व कल्याण की सीट शिवसेना के पास है लेकिन इस बार बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर दावा ठोक दिया है। ऐसे में क्या पुत्र मोह में शिंदे ठाणे सीट बीजेपी को देकर कल्याण की सीट अपने बेटे के लिए आरक्षित करेंगे। इस पर सबकी नज़रें टिकी है। इसके अलावा यवतमाल वाशिम सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है। इस सीट से मौजूदा सांसद भावना गवली का टिकट काटे जाने की खबर है। सोमवार को गवली ने मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मिलने की कोशिश की लेकिन ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला है।