
साउथ अफ्रीका टी20 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
South Africa Squad For T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे। इस टीम में क्विंटन डी कॉक को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लिया है। चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को भी टीम में जगह मिली है।
इस बार टीम में कई नए चेहरे भी हैं। कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। कगिसो रबाडा भी भारत के खिलाफ हालिया व्हाइट-बॉल टूर में पसली की चोट के कारण बाहर रहने के बाद अब T20I सेटअप में वापसी कर चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के शीर्ष बल्लेबाजों में कप्तान एडेन मार्करम, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, जेसन स्मिथ, डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है। जबकि स्पिनर में केशव महाराज के साथ जॉर्ज लिंडा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मार्करम और फरेरा भी गेंदबाजी में योगदान दे सकते हैं।
साउथ अफ्रीका ग्रुप D में है, जिसमें अफगानिस्तान, न्यूज़ीलैंड, कनाडा और UAE भी शामिल हैं। प्रोटियाज़ ने अब तक पुरुषों का T20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है, लेकिन पिछले टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्हें भारत से सिर्फ़ कुछ रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की नजरें ट्रॉफी पर होगी।
यह भी पढ़ें: T20 WC 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का किया एलान, ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, स्टीव स्मिथ बाहर
साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी भारत के विकेटों को अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे में इस बार साउफ अफ्रीका को कुछ फायदा जरूर मिल सकता है। पिछले कुछ समय में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन टी20 में शानदार रहा है। हालांकि, हाल में हुए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा है।
एडेन मार्करम (C), क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे।






