नई दिल्ली: विश्व कप में बीते सोमवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम पर निशाना साधा है।
शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, “पाकिस्तान के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। खुदा के लिए सही इंसान को सही जगह पर रखें। कोई भी चेयरमैन बन रहा है, हम कब तक साधारण लोगों का समर्थन करते रहेंगे। आप औसत लोगों को शीर्ष पर रखते हैं। तो आपको ऐसे ही औसत प्रदर्शन देखने को मिलते रहेंगे।”
अख्तर ने आगे कहा, ”टीवी पर जो दिखा, वो पीसीबी का असली रिफ्लेक्शन है। पिछले 20-30 साल में आप क्रिकेट में जो चुन रहे हैं, यह उसका सीधा असर है। ये नतीजा तो मिलना ही था। पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम के खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ा।’’
वह आगे कहते हैं, ‘‘मुझे एक बात बताइए कि क्या इस टीम में कोई ऐसा क्रिकेटर है, जो किसी को प्रेरित कर सके? मैंने वकार यूनुस, वसीम अकरम, इमरान खान, स्टीव वॉ, एलेन बॉर्डर, विव रिचर्ड्स को देखा है। पाकिस्तान टीम में ऐसा कौन सा क्रिकेटर है, जो युवाओं को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित कर सके हैं। लोग हमारे वीडियो क्यों देख रहे हैं क्योंकि हमने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।”
इतना ही नहीं अख्तर ने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान के लिए खेला हूं और मेरा दिल आज रो रहा। मैं पाकिस्तान का समर्थन करता रहूंगा। मैं इस समय बाबर के साथ रहता तो कहता कि अब कप्तानी छोड़ दो। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है। क्या बाबर आजम में हिम्मत है। क्या उनमें स्टामिना है? क्या उनमें काबिलियत है? क्या वो 1992 के इमरान खान जैसा कारनामा दोहरा सकते हैं? क्या शाहीन वसीम अकरम बन सकते हैं? क्या हारिस रऊफ आकिब जावेद बन सकते हैं? क्या यह टीम जीत सकती है? मुझे इस टीम में विश्वास है लेकिन उन्हें खुद पर है? अल्लाह ही इस बात को जानता होगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ 283 रन के लक्ष्य को महज 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। ये पाकिस्तान की विश्व कप 2023 में लगातार तीसरी हार है। इसके बाद टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है।