
बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
Babar Azam in BBL 2025: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ी इस समय टी20 क्रिकेट में अपनी निरंतरता और फॉर्म पर खास ध्यान दे रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया की चर्चित फ्रेंचाइजी टी20 लीग बिग बैश का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू हो गया है। इस बार बीबीएल में पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी ने लीग को और ज्यादा दिलचस्प बना दिया है। खास तौर पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं।
बिग बैश लीग 2025-26 का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की ओर से बाबर आजम को पहली बार बिग बैश में खेलने का मौका मिला। बाबर को लेकर काफी उत्साह था और फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनका डेब्यू मुकाबला उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।
सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम को अपनी स्क्वाड में शामिल किया था और उन्हें डेनियल ह्यूज के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। हालांकि दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। डेनियल ह्यूज बिना खाता खोले आउट हो गए, जिसके बाद सारी उम्मीदें बाबर पर टिकी थीं। लेकिन बाबर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
बाबर आजम तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रॉडी काउच की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने स्ट्रेट के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में ज्यादा दूरी तय नहीं कर सकी। मिड ऑन पर मौजूद लॉरी इवांस ने कोई गलती नहीं की और आसान कैच पकड़कर बाबर की पारी का अंत कर दिया। इस तरह बाबर का बिग बैश डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा।
BABAR AZAM OUT FOR 2!#BBL15 pic.twitter.com/fqRiu8mewK — KFC Big Bash League (@BBL) December 14, 2025
इस मुकाबले में बारिश के चलते दोनों टीमों के लिए 11-11 ओवर का मैच खेला गया। सिडनी सिक्सर्स की हालत शुरुआत में खराब रही और टीम ने 41 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल हालात में जैक एडवर्ड्स ने जिम्मेदारी संभाली और शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 21 गेंदों में 46 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: आयुष म्हात्रे पर संजय बांगर ने दिया बड़ा बयान, कहा CSK के लिए किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से गेंदबाजी में ब्रॉडी काउच सबसे सफल रहे, जिन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा लॉरी इवांस और जोएल पेरिस ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 11 ओवर में 113 रन बनाए, जो बारिश से प्रभावित मुकाबले में एक लड़ने लायक स्कोर माना गया।






