
बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
Babar Azam BBL Debutz: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सितारों में शामिल बाबर आजम अब बिग बैश लीग (BBL) में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बाबर सिडनी सिक्सर्स की पिंक (मैजेंटा) जर्सी में नजर आएंगे और उन्होंने 14 दिसंबर को होने वाले सीजन के पहले मुकाबले से पहले सिडनी पहुंचकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स का सामना पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा।
बाबर के सिडनी पहुंचने की जानकारी खुद सिडनी सिक्सर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा की। टीम ने लिखा था कि “सिडनी में आपका स्वागत है बाबर आजम।” जिसके बाद फैन्स के बीच उत्साह साफ देखने को मिला।
Welcome to Sydney, @babarazam258 pic.twitter.com/kDiEIRjAXv — Sydney Sixers (@SixersBBL) December 9, 2025
पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया तक बाबर आजम ने करीब 26 घंटे का लंबा सफर तय किया। सिडनी पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वह इस वीकेंड मैजेंटा जर्सी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बाबर ने साफ किया कि वह पर्थ जैसे तेज विकेट पर बल्लेबाजी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उनके आने से सिडनी सिक्सर्स को न सिर्फ मैदान पर मजबूती मिलेगी, बल्कि टीम की फैन फॉलोइंग और व्यूअरशिप में भी बड़ा उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर पहले से ही बाबर के समर्थकों की भारी मौजूदगी देखने को मिल रही है।
बाबर आजम के लिए सिडनी सिक्सर्स ने एक अनोखी पहल भी की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में बाबर के नाम पर एक डेडिकेटेड स्टैंड बनाया गया है, जिसे ‘बाबरिस्तान’ नाम दिया गया है।
टीम की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि बाबरिस्तान का मकसद पैशनेट फैन्स को एक हाई-एनर्जी माहौल में एक साथ लाना है। यह जगह न सिर्फ बाबर के कट्टर समर्थकों के लिए है, बल्कि उन सभी के लिए भी है जो क्रिकेट और साउथ एशियन कल्चर के जोश को करीब से महसूस करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: मैच से पहले गुस्साए हार्दिक, गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के सपोर्ट में उतरे, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
सिडनी सिक्सर्स ने बताया कि 17 दिसंबर को होने वाले होम मैच के लिए बाबरिस्तान के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। हालांकि टीम के बाकी होम मैचों के लिए टिकट अभी उपलब्ध हैं। क्लब ने फैन्स से अपील की है कि वे बाबरिस्तान का हिस्सा बनें और उस माहौल का अनुभव करें, जो एक इंटरनेशनल सुपरस्टार बाबर आजम टीम में लेकर आए हैं। बाबर आजम का यह BBL सफर न सिर्फ उनके करियर का नया अध्याय है, बल्कि लीग के लिए भी एक बड़ा आकर्षण साबित होने जा रहा है।






