यूएस ओपन 2025 का फाइनल देखने पहुंच सकते है डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
US Open 2025: इटली के यानिक सिनर ने यूएस ओपन पुरुष एकल फाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल में उन्होंने 25वीं सीड फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर खिताबी जंग में जगह बनाई। अब निर्णायक मुकाबले में उनका सामना स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से होगा, जिन्होंने आर्थर ऐश स्टेडियम में 24 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में सबकी नजरें रहने वाली हैं। जैनिक सिनर और कार्लोस अल्कारेज के बीच का ये मुकाबला अहम है, क्योंकि जो भी इस मैच को जीतेगा वो रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन को हासिल कर लेगा। वहीं, टेनिस के इस महामुकाबले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। जैनिक और कार्लोस के बीच मौजूदा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेला जाएगा।
यूएस ओपन 2025 में कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर के बीच मुकाबले को देखने के लिए डोनाल्ड ट्रंप पहुंच सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइडेट स्टेट ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूएस ओपन 2025 के सिंगल्स का खिताबी मुकाबले में देखने के लिए स्टेडियम पहुंच सकते हैं। इससे पहले साल 2016 के वक्त ट्रंप सरकार में आने के बाद न्यूयॉर्क शहर में हुए किसी भी टूर्नामेंट में नहीं गए हैं। वहीं, साल 2015 में वो अपनी पत्नी मेलानिया के साथ यूएस ओपन का मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे।
यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज के बीच का ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस वक्त दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब इस मुकाबले में जो भी जीतेगा वो रैंकिंग में टॉप स्थान को भी हासिल कर लेगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में जान लगाते हुए नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मैं उनका फेवरेट नहीं…’ रिटायरमेंट लेते ही अमित मिश्रा ने धोनी-कोहली पर साधा निशाना!
यानिक सिनर कार्लोस अल्काराज से विंबलडन फाइनल मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। दूसरी तरफ कार्लोस अल्काराज भी आसानी से मुकाबला नहीं जाने देंगे। इस वक्त वो बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच को शिकस्त देकर इसके फाइनल में जगह बनाई हैौ।