नयी दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies Test Series) के बीच 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच बुधवार से डोमिनिका में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इसीबीच अब भारतीय टीम अपनी नयी जर्सी (Team India Jersey) के चलते सुर्ख़ियों बनी हुई है।
हाल ही में भारतीय टीम (Team India) ने टेस्ट जर्सी में फोटोशूट किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नज़र आ रहे हैं। भारतीय टीम की नई जर्सी में बीच में ही लाल रंग से ड्रीम 11 (Dream 11) लिखा हुआ है। वहीं, शोल्डर्स पर नीले रंग की धारियां हैं। वहीं जर्सी के सामने लाल रंग से ड्रीम 11 लिखा हुआ है।
Indian Top 5 in Tests cricket. pic.twitter.com/cZX1lmS7lq
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2023
मालूम हो कि, byju’s के बाद अब ड्रीम 11 टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर है। ड्रीम 11 की बीसीसीआई से 350 करोड़ की डील हुई है। हालांकि भारतीय टीम की इस नयी जर्सी को डकहर फैंस काफी भड़क गए है। सोशल मीडिया पर लगातार फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि, ‘टेस्ट जर्सी कुछ ज्यादा ही रंगीन नजर आ रही है। मानो वो टेस्ट नहीं वनडे की जर्सी हो।’
इस नयी जर्सी में टीम इंडिया का नाम भी नहीं है। दरअसल बाइलेट्रल सीरीज के दौरान टेस्ट जर्सी के फ्रंट में जर्सी के स्पॉन्सर का नाम प्रिंट होता है। वहीं, आईसीसी टूर्नामेंट्स में देश का नाम लिखा होता है।