विवियन रिचर्ड्स और बाबर आज़म (सौजन्यः एक्स)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के दौरान दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को राष्ट्रीय टीम के साथ मेंटर (मार्गदर्शक) के रूप में जोड़ने का उत्सुक है। रिचर्ड्स ने 2016 से पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए मेंटर के रूप में काम किया है और पीसीबी सूत्रों के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष मोहसिन नकवी राष्ट्रीय टीम के साथ एक बड़े नाम को जोड़ने के इच्छुक हैं।
साथ ही सुपर आठ चरण के अधिकांश मैच कैरेबियाई देशों में होने हैं और ऐसे में रिचर्ड्स का परिस्थितियों का अनुभव काम आ सकता है। सूत्र ने कहा, ‘‘सर विव रिचर्ड्स के पास विश्व कप के लिए पहले से ही कुछ मीडिया प्रतिबद्धताएं हैं लेकिन चीजों पर काम किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी उनका बहुत सम्मान करते हैं।”
PCB is in discussions with Sir Viv Richards to hire him as Pakistan's mentor for T20 World Cup.#t20worldcup pic.twitter.com/ADksCo0kg3 — Malik Hammad (@Hammad_Iqbal786) May 21, 2024
सूत्र ने कहा कि अगर यह करार हो जाता है तो रिचर्ड्स विश्व कप में टीम के मेंटर होंगे। यह भूमिका ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने 2021 और 2022 में पिछले दो टी20 विश्व कप में निभाई थी जहा पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा था। पीसीबी के एक सूत्र ने यह भी बताया कि नकवी ने एक विदेशी मुख्य क्यूरेटर की नियुक्ति के आदेश भी दिए हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर टोनी हेमिंग्स को इस पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।
(एजेंसी)