टीम इंडिया (Designed Photo)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में दूसरे दिन ही 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका में अपनी पांचवी टेस्ट मैच जीत दर्ज करते हुए सीरीज के 1-1 से बराबर कर लिया। यह पहला ऐसा टेस्ट मैच है, जिसमें टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। हालांकि पहला टेस्ट मैच पारी से हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम सीरीज में पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजों ने शानदार जीत दिलायी है।
इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर पाई थी। यह उसकी पांचवीं जीत है और केपटाउन के मैदान पर पहली जीत है। इतना ही नहीं किसी भी एशियाई देश की केपटाउन के मैदान पर यह पहली जीत साबित हुई है।
𝘼 𝙘𝙧𝙖𝙘𝙠𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙖 𝙬𝙞𝙣! ⚡️ ⚡️#TeamIndia beat South Africa by 7⃣ wickets in the second #SAvIND Test to register their first Test win at Newlands, Cape Town. 👏 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE pic.twitter.com/vSMQadKxu8 — BCCI (@BCCI) January 4, 2024
अगर इसके पहले साउथ अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैचों में जीत का रिकार्ड देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम को पहली जीत 2006 में जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में मिली थी। यहां भारतीय टीम ने 123 रनों से जीत हासिल की थी। उसके बाद भारतीय टीम को दूसरी जीत 2010 में डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में मिली, जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच 87 रनों से जीता था।
इसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 8 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। एक बार फिर जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को जोहान्सबर्ग में 63 रनों से शानदार जीत मिली थी। टीम इंडिया ने केपटाउन से पहले 2021 में सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत हासिल की थी।
इसके बाद आज रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट मैच को 7 विकेट से जीता है। इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया द्वारा चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका में पहली जीत हासिल की है। इसके पहले जीते गए सभी चार टेस्ट मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते थे।