दशहरा पर देखें ये फिल्में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
OTT And Theaters Releases Movie On Dussehra: दशहरे का मौका सिर्फ त्योहार की खुशियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस बार एंटरटेनमेंट का डबल डोज भी लेकर आया है। छुट्टियों में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आउटिंग के साथ-साथ फिल्मों और वेब सीरीज का मजा लेना पसंद करते हैं। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक कई मजेदार कंटेंट रिलीज हो चुके हैं, जिनमें रोमांस, थ्रिलर, एक्शन और ड्रामा सबकुछ शामिल है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन को और खास बनाना चाहते हैं, तो यहां जानें कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखी जा सकती हैं।
दरअसल, 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसे दुनियाभर में दर्शकों ने खूब सराहा था। ट्रेलर से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था और रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर चुकी है।
फेस्टिव सीजन पर हल्के-फुल्के एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं तो वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बेहतरीन ऑप्शन है। यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इसमें मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय का काम भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई धनुष और नित्या मेनन स्टारर तमिल ड्रामा फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ फैंस को अपनी ओर खींच रही है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था और अब यह वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है।
ओटीटी पर भी एंटरटेनमेंट का तड़का कम नहीं है। प्राइम वीडियो पर 1 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘मद्रासी’ में विद्युत जामवाल का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। शिवकार्तिकेयन और रुक्मिणी वसंत के साथ यह फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर का शानदार अनुभव देती है।
ये भी पढ़ें- Punjab Flood: सोनू सूद ने फिर की बाढ़ पीड़ितों की मदद, सहायता जारी रखने की अपील
इसी प्लेटफॉर्म पर हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर ‘प्ले डर्टी’ भी उपलब्ध है। मार्क वाह्लबर्ग स्टारर इस फिल्म में धोखे और बदले की कहानी है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखती है। हालांकि, अगर आप सीरीज के शौकीन हैं तो ‘13th सम लेसन आर नॉट टॉट इन क्लॉसरूम’ (SonyLIV) एक बेहतरीन विकल्प है। वहीं, ‘द गेम यू नेवर प्ले अलोन’ (Netflix) 2 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है और युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो रही है।