रवि बिश्नोई (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन का चौथा मुकाबला खेला गया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान एसएसजी के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने भी एक नया कारनामा कर दिया। उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कि आज तक किसी भी लखनऊ के खिलाड़ी ने नहीं बनाया है।
रवि बिश्वोई लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल, रवि बिश्नोई एलएसजी के लिए आईपीएल 2025 के पहले मैच में अपना 44वां मुकाबला खेले। इस टीम के लिए ये किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा मैच हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बल्लेबाज आयुष बदोनी के पास था। उन्होंने लखनऊ के लिए कुल 43 मैच खेले हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए रवि बिश्नोई एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने हर मौके में इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और विकेट लेकर दिया है। बिश्नोई ने लखनऊ के लिए 44 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर बात करें बल्लेबाजी की तो यहां पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने केवल 24 रन बनाए हैं। रवि बिश्नोई अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर इंडिया की टीम में जगह बनाई। हांलाकि इस वक्त वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद है।
Most IPL Wickets for #LSG :
(Innings)39 – Ravi Bishnoi (42)
27 – Mohsin Khan (23)
26 – Avesh Khan (22)
25 – Naveen Ul Haq (17)
25 – Krunal Pandya (36)
24 – Yash Thakur (19)
14 – Jason Holder (12)
13 – Marcus Stoinis (17)
11 – Mark Wood (4) #IPL #IPL2025 #ravibishnoi pic.twitter.com/wBbnQTSKJ9— CricUpdates (@CricUpdate58494) March 24, 2025
रबि विश्नोई ने ओवरऑल आईपीएल में 67 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 63 विकेट अपने नाम किए हैं। ये ही कारण है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम से बाहर नहीं किया है। इस सीजन में लखनऊ के खेमे को रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें हैं।