
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें संस्करण का पांचवां मैच पंबाज किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। एक हिसाब से मान सकते है कि ये दोनों खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान हैं। ऐसे में दोनों के बीच की ये जंग काफी दिलचस्प होने वाली है। एक तरफ श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कमान संभालेंगे तो वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे। इन दोनों कप्तानों की कोशिश रहेगी कि वो इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करें।
बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 के सबसे मंहगे कप्तानों की लिस्ट में ऋषभ पंत के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। पिछले साल 2024 में कोलकाता की टीम ने अय्यर की कप्तानी में इसके खिताब को अपने नाम किया था। ऐसे में इस सीजन में भी अय्यर से पंजाब किंग्स की टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
वहीं गिल आईपीएल 2024 से गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं। पिछले साल उनकी कप्तानी में टीम ने संतुलित प्रदर्शन तो किया लेकिन वो खिताब को हासिल करने से दूर रहे। अब इस साल गिल एंड कंपनी एक फ्रैश स्टार्ट लेना चाहेगी।
अगर बात करें पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड आंकडें की तो अब तक इन दोनों टीम के बीच कुल पांच मुकबले खेले गए हैं। इस दौरान तीन मैच गुजरात तो दो मैचों में पंजाब की टीम ने बाजी मारी है। लेकिन इससे पिछले साल पंजाब की टीम ने गुजरात में ही उनकी टीम को शिकस्त दी थी। ओवरऑल बात करें तो हेड टू हेड आंकडों में गुजरात की टीम पंजाब पर भारी दिखाई देती है। आइए अब दोनों टीमों की इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन की बात कर लेते हैं।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल बढेरा, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।






