
धर्मशाला ने विकेट लेने के बाद अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Arshdeep Singh broke Lasith Malinga Record: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले ही ओवर में अर्शदीप ने रीजा हैंड्रिक्स को पवेलियन भेजते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम कर गए।
अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले (1-6 ओवर) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड पीछे छोड़ते हुए अब 48 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस श्रेणी में भारत के लिए 47 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप के इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को मैच की शुरुआत में ही मजबूती दी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में अर्शदीप सिंह ने न केवल पावरप्ले रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि विश्व स्तर पर भी नाम कमाया। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे, जबकि अर्शदीप ने मात्र 71 मैचों में 108 विकेट चटकाए।
अर्शदीप सिंह अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ही इस स्तर तक पहुंच पाए हैं। अर्शदीप ने 108 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि बुमराह के नाम 33 विकेट हैं। उनका यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित करता है।
पांच मैचों की सीरीज में अर्शदीप ने अब तक तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं। पहले मैच में उनके प्रदर्शन ने भारत को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि दूसरे मैच में अर्शदीप महंगे साबित हुए और चार ओवर में 54 रन खर्च किए। तीसरे मैच में उनका कमाल फिर देखने को मिला, जिससे टीम इंडिया को मैच में बढ़त हासिल हुई।
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
अर्शदीप सिंह की यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है। पावरप्ले में विकेट लेने की उनकी क्षमता टीम के लिए रणनीतिक लाभ भी साबित होती है। उनके प्रदर्शन से टीम के बल्लेबाजों पर दबाव कम होता है और मैच की दिशा भारत के पक्ष में रहती है। यह कारनामा टी20 क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी साबित हो रहा है।






