पीकेएल २०२५ हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगाल वॉरियर्स (फोटो- prokabaddi/instagram)
Bengal Warriors beat Haryana Steelers: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2025) में का बेहतरीन आगाज हुए तीन दिन हो चुके हैं। कबड्डी के इस लीग में हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच छठा मुकाबला खेला गया। इस दौरान दोनों ही टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। मुकाबले में दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ आक्रमक दिखाई दी।
अंत में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांग दलाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, हरियाणा स्टिलर्स को लीग के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वॉरियर्स ने स्टिलर्स को 10 अंक के अंतर से करारी शिकस्त दी।
पीकेएल 2025 में बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला। ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत पर थीं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला वाइजैक के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में प्रसारित हुआ। इस दौरान बंगाल की टीम पहले से मुकाबले में अपनी पकड़ बनाए रखी। हालांकि मुकाबले के 25 मिनट के करीब हरियाणा स्टीलर्स ने वापसी जरूर की, लेकिन बंगाल के कप्तान देवांक ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को वापसी करवा दी।
जिसके बाद 40 मिनट पूरे होने तक बंगाल वॉरियर्स की टीम अपने 54 अंक प्राप्त कर चुकी थी। दूसरी तरफ हरियाणा ने उस वक्त तक 44 अंक पाए थे। ऐसे में वो इस अहम मुकाबले को 10 अंक से हार गया। बंगाल वॉरियर्स की ये जीत लीग में आगे के मुकाबले के हौसला बढ़ाने वाली होगी। वहीं, हरियाणा स्टीलर्स अपने अगले मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।
मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के लिए दो खिलाड़ियों ने फैंस को काफी प्रभावित किया। जी हां, .ये दो नाम शिवम पटारे और विनय के हैं। इन दोनों खिलाडियों ने मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरपूर कोशिश की। एक तरफ जहां शिवम ने 17 प्वाइंट्स हासिल किए। वहीं, सब्स्टीट्यूड के रूप में खेल रहे विनय कुमार ने 13 रेट प्वाइंट्स हासिल किए। इन दोनों खिलाड़ियों के रूप में हरियाणा की टीम को सकारात्मक संदेश जरूर मिला है।
यह भी पढ़ें: PKL 12: यू मुंबा ने फिर चखा जीत का स्वाद, तमिल थलाइवाज को 36-33 से दी शिकस्त
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल ने मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ये ही कारण रहा कि वो MVP भी रहे। देवांक ने हरियाणा के खिलाफ कुल 28 रेट डाली। इस दौरान उन्होंने 21 अंक अर्जित किए। देवांक ने 6 अंक बोनस और 15 अंक टच के द्वारा हासिल किए। कुल मिलाकर उन्होंने मुकाबले में अपना जलावा बिखेर दिया। बंगाल के लिए उनके अलावा प्रदीप ने सुपर 10 दर्ज किया। प्रदीप ने 8 टच के साथ कुल 5 बोनस अंक हासिल किए।