प्रो कबड्डी लीग टीम के सभी कप्तान (फोटो- एक्स /ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। पीकेएल सीजन 11 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने मनपंसद खिलाड़ियों को टीम में शामिल करके जीत की योजना बना ली है। ऐसे में आपको कबड्डी का खेल देखने में बहुत मजा आएगा। कई स्टार खिलाड़ी अपने नए टीम में खेलते दिखाई देंगे।
भारत में प्रो कबड्डी लीग को काफी प्यार मिला है। आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। इस वजह से इसकी लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ते जा रही है। जब भी पीकेएल के नए सीजन का ऐलान होता है तो फैंस काफी उत्सुक होते हैं कि वो कहां इस लीग को देख सकते हैं। कैसे इस लीग देख सकते हैं। क्या ये लीग टीवी पर ही दिखाई जाएगी या मोबाइल पर भी। ऐसे कई सवालों का जवाब आज हम आपको देंगे।
This graphic is enough to build your excitement for #PKL11 😉
Don't miss the grand opening on 18th October from 7:30 PM, LIVE on the Star Sports Network and Disney+ hotstar 📱#ProKabaddi #ProKabaddiOnStar #LetsKabaddi pic.twitter.com/meAQw2cxBN
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 16, 2024
पीकेएल सीजन 11 के मैच आप टीवी पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस लीग के सारे मैच देखने को मिलेंगे।
प्रो कबड्डी लीग आप टीवी के साथ अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकते हैं। मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कबड्डी के मैच लाइव देख सकेंगे।
प्रो कबड्डी लीग में रोज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच रात 8 बजे से होगा। वहीं दूसरा मैच रात 9 बजे से खेले जाएंगे।
यह सीजन 18 अक्टूबर से शुरू होगा और दिसंबर के आखिरी तक चलेगा।
प्रो कबड्डी लीग में सभी मैच 40 मिनट के होते हैं। इस दौरान ब्रेक और टाइम आउट में काफी समय निकल जाता है। अगर सब मिलकर देखा जाए तो एक मैच एक घंटे का होता है।