पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया, फोटो- सोशल मीडिया
Pakistan vs Oman T20 Match: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हरा दिया। पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला गया यह पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 160 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली और टीम की नींव मजबूत की। उनके अलावा साहिबजादा फरहान ने 29, फखर जमान ने नाबाद 23 और मोहम्मद नवाज ने 19 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाजों में सईम अयूब और कप्तान सलमान अली आगा खाता भी नहीं खोल सके। हसन नवाज ने 9, फहीम अशरफ ने 8 रन बनाए जबकि शाहीन अफरीदी 2 रन पर नाबाद रहे।
ओमान की ओर से आमिर कलीम और शाह फैजल ने किफायती और प्रभावशाली गेंदबाजी की। कलीम ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि फैजल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मोहम्मद नदीम ने एक विकेट लिया।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी। पूरी टीम 16.4 ओवर में मात्र 67 रन पर सिमट गई। हमाद मिर्जा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि आमिर कलीम ने 13 और शकील अहमद ने 10 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने ओमान पर पूरी तरह हावी होकर मैच को एकतरफा बना दिया। सईम अयूब ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं सुफियान मुकिम ने 3 ओवर में केवल 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली। फहीम अशरफ ने भी 2 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी 1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर में कदम रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस ने दागे सवाल
शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मोहम्मद हारिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने जिस तरह पारी की शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी की, उसी ने पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और टीम की जीत की नींव रखी।