
शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई, फोटो- सोशल मीडिया
Shivraj Singh Chouhan On Women’s World Cup Win: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। इस जीत पर देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टीम को बधाई दी है।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी वनडे विश्व कप अपने नाम किया। भारत ने विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इस जीत को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्रिकेट प्रेमी, खेल संगठनों से लेकर आम लोग तक हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम की तारीफ कर रहे हैं। यह जीत न केवल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी, बल्कि देश की हर बेटी के लिए नई प्रेरणा बनेगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मिली ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारी बेटियां चैंपियन हैं”। उन्होंने यह भी कहा कि “बेटियों ने दिल भी जीता है और दुनिया भी।” शिवराज सिंह चौहान ने का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है जिसमें वो मैच जीत जाने पर खुशी से झूम उठते हैं।
बेटियों ने
पूरे देश को खुशियों का गर्व का वो पल दिया है जो सालों साल याद रहेगा
सुनाया जाएगा कैसे इतिहास रचा गया pic.twitter.com/Ywi43YNlvG — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 2, 2025
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि यह जीत इस बात की गवाह है कि भारत की बेटियों की उड़ान आसमान से भी ऊंची है। उन्होंने देशवासियों और बेटियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत अब महिला क्रिकेट में भी विश्व विजेता बन गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी महिला टीम को दिल से बधाई दी। उन्होंने भी ‘एक्स’ (X) पर लिखा, ‘‘बेटियों ने लहराया भारत का परचम’’। मुख्यमंत्री ने आईसीसी महिला विश्वकप 2025 भारत के नाम कर मां भारती को गौरवान्वित करने वाली महिला खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और अभिनंदन दिया। इस जीत पर पूरे देश में महिला क्रिकेट टीम की जीत को लेकर बधाइयों का दौर जारी है।






