
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Politicians Congratulate Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खेल, मनोरंजन और राजनीतिक जगह से बधाई देने का सिलसिला जारी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विश्व कप जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने जो नया इतिहास रचा है, वह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
The Indian Women’s Cricket Team has enhanced the nation’s glory by winning the One Day International World Cup. The new history they have created is a matter of pride for every Indian. Our daughters have once again proved that “Nari Shakti” women’s power is the true strength of… pic.twitter.com/Zu0dDosxZ4 — Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 3, 2025
शरद पवार ने आगे लिखा कि हमारी बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ‘नारी शक्ति’ ही भारत की असली ताकत है। सभी विजयी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई!”
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा कि भारत की महिला योद्धाओं की ऐतिहासिक जीत!पूरा खेल शानदार रहा! ICC महिला विश्व कप 2025 जीतने पर हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके साहस, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रमाण है। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और लाखों युवा सपने देखने वालों को ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया है। आगे और भी कई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए शुभकामनाएं।
🇮🇳 A Historic Triumph for India’s Women Warriors! 🏆🏏 What a game throughout! Super congratulations to our Indian Women’s Cricket Team for clinching the ICC Women’s World Cup 2025! This historic victory stands as a testament to their grit, determination, and teamwork.
You’ve… pic.twitter.com/7flt2FZd3z — Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 2, 2025
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने लिखा कि “विश्व चैंपियन! आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम! सभी खिलाड़ियों और आज पूरे देश को हार्दिक बधाई जिन्होंने यह मैच देखा और जीत तक तालियां बजाईं!”
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “भारत की ऐतिहासिक जीत। विश्व कप जीतने पर हमारी महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। दीप्ति शर्मा का क्या ही जादुई और मैच जिताऊ स्पेल था… वाकई लाजवाब। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत धैर्य, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है। भारत को अपनी महिला सितारों पर गर्व है।”
Historic victory for India 🇮🇳 Heartiest congratulations to our Women’s Cricket Team for winning the World Cup. What a magical and match-winning spell by Deepti Sharma .. truly outstanding. The entire team has shown incredible grit, talent, and teamwork throughout the tournament.… pic.twitter.com/HZwLWI26ZD — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2025
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वन-डे विश्व कप जीतने पर पूरे देश को हार्दिक बधाई। यह एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप जीता है। इस प्रतियोगिता में शुरुआती कठिनाइयों के बाद जैसी सफलता हासिल की है, वह बेहद प्रशंसनीय है। मैं पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि भारतीय टीम को विश्व कप जीत की हार्दिक बधाई! आपने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
बता दें कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले को 52 रन से जीतकर भारतीय टीम महिला वनडे विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे।
टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 5 और शेफाली ने 2 विकेट लिए।






