
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि आईपीएल क्रिकेट इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है।
ये ही कारण है कि आईपीएल 2025 के सीजन के लिए फैंस अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बार भी हर साल की तरह कई नए रिकॉर्ड्स बनने की उम्मीद है। ये वो ही लीग है जिससे कई खिलाड़ियों ने अपने करियर को नए पंख दिए। खासकर भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए तो ये किसी वरदान से कम नहीं है। आज के इस लेख में हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आईपीएल इतिहास में पहला भारतीय शतकवीर होने का गौरव हासिल है।
मनीष पांडे एक वक्त अपनी बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज बन चुके थे। लेकिन उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखी। ये ही कारण है कि वर्तमान समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन साल 2009 के वक्त उन्होंने तब तहलका मचा दिया था, जब वो आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें। जी हां, साल 2009 में मनीष पांडे ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया था। इस मैच में पांडे के बल्ले से 73 गेंदों में 114 की दमदार पारी निकली। इस तरह से मनीष पांडे आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें।
#OnThisDay in 2️⃣0️⃣0️⃣9️⃣ against the Deccan Chargers, Manish Pandey created history by becoming the first Indian to score a century in the IPL, and led RCB to a memorable win at the Centurion! 🤩 Runs: 1️⃣1️⃣4️⃣* (73)
4s: 1️⃣0️⃣
6s: 4️⃣
S/r: 1️⃣5️⃣6️⃣.1️⃣6️⃣ 🔥#PlayBold pic.twitter.com/UCJNqMuy9k — Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 21, 2020
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। मूल रूप से मनीष पांडे कर्नाटक के लिए खेलते हैं और वहां से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज में से एक हैं। इससे पहले मनीष पांडे ने कई टीमों के लिए आईपीएल में प्रतिनिधित्व किया है। पांडे ने साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। जिसके बाद से वो करीब 7 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं।






