अनिरुद्ध रविचंद्र, काव्या मारन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर और बिजनेसवुमन काव्या मारन अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और कैमरे पर ग्लैमरस मौजूदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। जब भी उनकी टीम मैदान में उतरती है, तो दर्शकों की निगाहें क्रिकेट से ज्यादा काव्या की झलक पाने को बेताब रहती हैं। लेकिन अब काव्या मारन की चर्चा उनके लव लाइफ को लेकर हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या मारन का नाम इन दिनों साउथ सिनेमा के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जुड़ रहा है। खबरें हैं कि दोनों के बीच काफी समय से नजदीकियां बढ़ रही हैं और अब यह रिश्ता जल्द ही एक नया मोड़ ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और कई मौकों पर साथ में नजर भी आ चुके हैं।
म्यूजिक डायरेक्टर का रजनीकांत से है खास कनेक्शन
हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत, जो रिश्ते में अनिरुद्ध के फूफा लगते हैं, उन्होंने इस रिश्ते को गंभीरता से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत ने निजी तौर पर दोनों के माता-पिता से मुलाकात कर इस शादी पर चर्चा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही काव्या और अनिरुद्ध की शादी को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ें- रातोंरात स्टार बनीं ‘माला गर्ल’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ रिलीज
कितने करोड़ की मालकिन हैं काव्या मारन
अगर काव्या मारन की बात करें, तो वो सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं और देश की सबसे अमीर बिजनेसवुमन में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, काव्या की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि उनके पिता की संपत्ति 19,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
कौन है अनिरुद्ध रविचंदर?
दूसरी तरफ, अनिरुद्ध रविचंदर साउथ इंडस्ट्री के टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स में शुमार हैं। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक गाने ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ से मिला था, जो एक वायरल हिट बन गया। इसके बाद उन्होंने ‘जवान’, ‘लियो’, ‘जेलर’, ‘विक्रम’ और ‘देवरा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में संगीत दिया। अब वह जल्द ही विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस में उत्सुकता काफी तेज हो गई है