
फोटो सोर्स (सोशल मीडिया)
JioHotstar Premium Plan New Rates: JioHotstar ने अपने करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 28 जनवरी से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। बता दें कि 7 फरवरी से भारत में टी20 विश्वकप 2026 का आयोजन होने वाला है। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि कंपनी द्वारा ये बढ़ोतरी वर्ल्ड कप के देखते हुए भी बढ़ाई गई है। यह बढ़ोतरी खासतौर पर Super और Premium प्लान्स में की गई है, जिसमें कीमतें 700 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कंपनी ने पहली बार मंथली सब्सक्रिप्शन ऑप्शन भी जोड़े हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 79 रुपये रखी गई है।
कंपनी का कहना है कि अब दर्शक मोबाइल की बजाय टीवी स्क्रीन पर ज्यादा कंटेंट देख रहे हैं, जिस वजह से स्ट्रीमिंग क्वालिटी और प्रीमियम कंटेंट में निवेश बढ़ाना जरूरी हो गया है। इसी कारण सब्सक्रिप्शन प्लान्स को महंगा किया गया है।
JioHotstar के Premium सालाना प्लान की कीमत 1,499 रुपये से बढ़ाकर 2,199 रुपये कर दी गई है। वहीं Super प्लान की सालाना फीस 899 रुपये से बढ़कर 1,099 रुपये हो गई है। इसके अलावा तिमाही प्लान्स की कीमतों में भी इजाफा किया गया है।
हालांकि, मोबाइल यूजर्स के लिए राहत की खबर यह है कि Mobile प्लान के तिमाही और सालाना दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी जो यूजर्स केवल फोन पर JioHotstar देखते हैं, उन्हें फिलहाल ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
JioHotstar ने पहली बार मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत की है, जिनकी कीमत 79 रुपये से शुरू होती है। ये प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाए गए हैं, जो लंबी अवधि के बजाय कम समय के लिए सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। इससे ऐसे दर्शकों को फायदा मिलेगा, जो किसी खास सीरीज, मूवी या स्पोर्ट्स इवेंट के लिए ही प्लेटफॉर्म सब्सक्राइब करना चाहते हैं।
JioHotstar price hike starts January 28. Premium yearly plan increases from ₹1,499 to ₹2,199. Monthly plans launch for all tiers, starting at ₹79 for mobile users. Existing subscribers keep old prices if auto-renewal stays active. pic.twitter.com/BV0gpd97YR — DealzTrendz (@dealztrendz) January 19, 2026
कीमतों के साथ-साथ JioHotstar ने अपनी कंटेंट पॉलिसी में भी बदलाव किया है। अब हॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए Super या Premium प्लान लेना जरूरी होगा। पहले यह कंटेंट लगभग सभी प्लान्स में उपलब्ध था। मोबाइल यूजर्स को भी हॉलीवुड कंटेंट के लिए अलग से अपग्रेड करना पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव प्रीमियम स्टोरीटेलिंग और बेहतर मनोरंजन अनुभव देने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें: नागपुर में सूर्या दिखाएंगे दम! बस 25 रन दूर…रोहित-विराट के इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
JioHotstar के CMO सुशांत श्रीराम के मुताबिक, पिछले कुछ समय में टीवी स्क्रीन पर कंटेंट देखने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। इसके साथ ही यूजर्स अलग-अलग डिवाइस पर हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग की उम्मीद करने लगे हैं। Google Play पर JioHotstar को एक अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।






