JioHotstar के कमाल के ऑफर। (सौ. Jiohoster)
JioHotstar features: Reliance Industries ने अपने OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar में कई नए और एडवांस्ड फीचर्स शामिल करने का ऐलान किया है। कंपनी ने यह घोषणा अपने 48वें AGM के दौरान की। इन अपडेट्स का उद्देश्य यूजर्स को और ज्यादा इंटरएक्टिव व पर्सनलाइज्ड व्यूइंग एक्सपीरियंस देना है।
जियो ने अपने नए AI-बेस्ड वॉयस असिस्टेंट ‘रिया’ को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने AGM के दौरान कहा, “OTT प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 3.2 लाख घंटे का कंटेंट मौजूद है, जो किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म से 6 गुना ज्यादा है।”
रिया फीचर के जुड़ने के बाद यूजर्स अपनी पसंद और भाषा में कंटेंट आसानी से ढूंढ पाएंगे। यह असिस्टेंट नेचुरल लैंग्वेज इनपुट को समझकर शो, एपिसोड, साल और सीन तक एक्सेस करा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप रिया से कहते हैं – “इस फिल्म का सबसे मजेदार सीन दिखाओ”, तो यह तुरंत रिजल्ट दे देगा।
जियो वॉयस प्रिंट फीचर AI और लिप-सिंक टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा वेब शोज और फिल्में किसी भी भाषा में देख सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि डबिंग मूल कलाकारों की आवाज और एक्सप्रेशंस के साथ होगी। यानी चाहे कलाकार किसी भी भाषा में बात करें, स्क्रीन पर वे अपनी ही आवाज और परफेक्ट लिप-सिंक के साथ नजर आएंगे।
जियो का नया JioLenZ फीचर दर्शकों को कंटेंट को अलग-अलग एंगल्स से देखने का मौका देगा। खासतौर पर लाइव मैचों में यह फीचर यूजर्स को और ज्यादा रोमांचक अनुभव देगा। वहीं, MaxView 3.0 और AI वॉयस ट्रांसलेशन जैसे अपडेट्स भी आने वाले समय में प्लेटफॉर्म को और एडवांस बनाएंगे।
ये भी पढ़े: बच्चों के लिए बेस्ट टैब्स: पढ़ाई और एंटरटेनमेंट का परफेक्ट गैजेट
फिलहाल कंपनी ने इन फीचर्स की ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इनकी जानकारी सामने आते ही यूजर्स के बीच उत्साह और उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में यूजर्स को इनका अनुभव करने का मौका मिलेगा।
रिलायंस का यह कदम OTT सेक्टर में गेम-चेंजर साबित हो सकता है। ‘रिया’ जैसे फीचर्स जहां कंटेंट सर्च को बेहद आसान बना देंगे, वहीं वॉयस प्रिंट और JioLenZ जैसे टूल्स यूजर्स को एकदम नया डिजिटल अनुभव देंगे।