
पर्थ स्कॉर्चर्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Perth Scorchers vs Sydney Sixers: बिग बैश लीग 2025-26 के क्वालीफायर मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सिडनी सिक्सर्स को 48 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यह मुकाबला मंगलवार को ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स ने बाजी मार ली।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने आए फिन एलेन ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए।
इसके अलावा, कप्तान एश्टन टर्नर ने 21 गेंद पर 29 और झे रिचर्डसन ने 18 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श इस मैच में नहीं चले। वे 7 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क, बेन ड्वारशुईस और जैक एडवॉर्ड्स ने 2-2 विकेट लिए। जोएल डेविस और बेंजामिन मानेंटी ने 1-1 विकेट लिए।
148 रन का लक्ष्य सिडनी सिक्सर्स के लिए मुश्किल नहीं लग रहा था। माना जा रहा था कि टीम आसानी से इस लक्ष्य को पाकर फाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों के सामने सिडनी सिक्सर्स पूरी तरह से बिखर गई। सिडनी सिक्सर्स 15 ओवर में मात्र 99 रन पर सिमट गई और 48 रन से मैच हार गई।
स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों पर सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पर्थ के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। बाबर आजम फिर फ्लॉप रहे और 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से महली बियर्डमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। कूपर कोनोली और डेविड पायने को 2-2 विकेट मिले। झे रिचर्डसन और आरोन हार्डी को 1-1 विकेट मिले। फिन एलेन को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें: Babar Azam Duck: बाबर आजम का निकला दम! क्वालीफायर में ‘जीरो’ पर आउट, कटा दी नाक, बनें सिडनी की हार का कारण
पर्थ स्कॉर्चर्स 25 जनवरी को होने वाले फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। सिडनी सिक्सर्स को फाइनल में जाने के लिए एक और मौका मिलेगा। उसे चैलेंजर में नॉकआउट में जीत हासिल करने वाली टीम को हराना होगा।






