Sanjay Raut Slams BJP: बीएमसी चुनाव में एनडीए (महायुति) की जीत के बाद भी मुंबई की सियासत में ‘होटल पॉलिटिक्स’ और सस्पेंस जारी है। शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके पास बहुमत है तो मेयर की घोषणा करें, लेकिन पार्षदों को होटलों में कैद क्यों रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो मेयर बीजेपी का बताए, लेकिन कैसे बनेगा यह नहीं बताया क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है। राउत ने कहा कि 202 बीजेपी पार्षदों को ताजमहल होटल में बंद कर रखा गया है, और वहां के गेस्ट भी परेशान हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी मजबूत सरकार, देवेंद्र फडवीस और गृह मंत्री होने के बावजूद अपने लोगों को कैदखाने में क्यों रखते हैं। शिवसेना अभी भी चुनौती देने वाला आंकड़ा रखती है और आगे जो बनाना है, वह बना लेंगी। मजा भी लेना चाहिए, लेकिन जिम्मेदारी और जवाबदेही से भाग नहीं सकते।
Sanjay Raut Slams BJP: बीएमसी चुनाव में एनडीए (महायुति) की जीत के बाद भी मुंबई की सियासत में ‘होटल पॉलिटिक्स’ और सस्पेंस जारी है। शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनके पास बहुमत है तो मेयर की घोषणा करें, लेकिन पार्षदों को होटलों में कैद क्यों रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो मेयर बीजेपी का बताए, लेकिन कैसे बनेगा यह नहीं बताया क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है। राउत ने कहा कि 202 बीजेपी पार्षदों को ताजमहल होटल में बंद कर रखा गया है, और वहां के गेस्ट भी परेशान हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी मजबूत सरकार, देवेंद्र फडवीस और गृह मंत्री होने के बावजूद अपने लोगों को कैदखाने में क्यों रखते हैं। शिवसेना अभी भी चुनौती देने वाला आंकड़ा रखती है और आगे जो बनाना है, वह बना लेंगी। मजा भी लेना चाहिए, लेकिन जिम्मेदारी और जवाबदेही से भाग नहीं सकते।






