उमेश चौधरी (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: हाल ही में भारत के एक निशानेबाज पर अभ्यास क्षेत्र में देरी से पहुंचने के कारण अंकों का जुर्माना लगया गया है। पेरू के लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को 10 मी एयर पिस्टल के फाइनल के लिए भारतीय निशानेबाज थोड़ी देरी से पहुंचे।
इस वजह से उन पर दो अंकों का जुर्माना लगया है। ये अंक खिलाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था इस दो अंकों के कारण भारत का ये निशानेबाज स्वर्ण पद हासिल करने से चूक गया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने शनिवार को 20 वर्षीय निशानेबाज उमेश चौधरी पर नियम 6.17.1.3 के उल्लंघन के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया।
इस घटना से भारत के 60 सदस्यीय दल में शामिल सभी कोच और सहायक स्टाफ की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। उमेश चौधरी को फाइनल में उनके अपने पहले शॉट पर दो अंक कटने के बाद 7.4 अंक मिले।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया से जब इस घटना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह इस मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
MEN'S PISTOL TEAM WINS GOLD 🥇 AT JR. SHOOTING WORLD C'SHIP 🔫
Men's 10m AP Team – Umesh Choudhary, Mukesh Nelavalli & Parmod – won 🏆 with 1726-47x.
INDIVIDUAL FINALS:
🔫 Umesh Choudhary – 6th (2pt penalty)
🔫 Pradhyumn Singh – 8thMukesh (9th) & Parmod (14th) didn't qualify pic.twitter.com/u3yXA4oVqc
— SPORTS ARENA🇮🇳 (@SportsArena1234) September 28, 2024
भारतीय निशानेबाज उमेश चौधरी क्वालिफिकेशन दौर में 580 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर काबिज रहे थे और अगर उन पर 2 अंक का जुर्माना नहीं लगाया गया होता, तो वह आठ निशानेबाजों के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत सकते थे। जुर्माना लगाए जाने के कारण वे दो अंक से चुके और उमेश चौधरी पदक दौर में छठे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें- 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा, जल्द पूरे करेंगे अपने 500 मैच, फिटनेस पर दिया अपडेट
राजीव भाटिया को जब याद दिलाया गया कि जुर्माने का विवरण आईएसएसएफ की वेबसाइट पर भी है, तो उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि वह समय पर अभ्यास क्षेत्र में नहीं पहुंचे होंगे। मैं नहीं जानता कि वह क्यों और किस कारण से समय पर नहीं पहुंचे। मुझे वहां (पेरू में) मौजूद अधिकारियों से पता करना होगा।
कोचों की सतर्कता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि हमें कुछ भी नहीं बताया गया है। मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता।”
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में वापसी कर रहे मयंक यादव, वरुण को तीन साल बाद किया गया शामिल
राजीव भाटिया ने कहा, ‘‘यह संभव नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है। क्या आपको लगता है कि केवल कोच जिम्मेदार हैं और निशानेबाजों की कोई जिम्मेदारी नहीं है? उन्हें नियमों के बारे में पता होना चाहिए। आखिर वह विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।”
जानकारी के लिए बताते चले कि पिछली बार किसी भारतीय निशानेबाज पर 2021 में क्रोएशिया के ओसिजेक में आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान दो अंक का जुर्माना लगाया गया था। तब ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन ने एक शॉट का विरोध किया था, लेकिन जूरी ने निष्कर्ष निकाला कि यह सही था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)