नई दिल्ली: भारत आज यानी 23 जनवरी को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन (Cape Town) में खेलेगा। यह मैच भारत के लिए साख की लड़ाई है। इस मैच में भारत को जीतना बेहद ज़रूरी है, वरना इस सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप होना निश्चित है। पहले के दो मैच हारकर भारत वैसे भी भारत इस सीरीज को गंवा चुकी है। लेकिन अब यह आखिरी मैच में क्या भारत अपना सम्मान बचा पाएगी, यह एक बड़ा सवाल है।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि वह इस मैच में वह एक अलग प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरे। ताकि, दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सके। हालांकि, टॉस के समय ही पता चलेगा कि टीम में कुछ बदलाव हुए हैं या नहीं। इस मैच में मेजबानों की कोशिश जहां इसे भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने की होगी। वहीं भारत चाहेगा जीत के साथ दौरे का अंत करना। लिहाजा, भारत अब किस रणनीति के साथ मैदान पर आएगी ये देखने योग होगा। तो चलिए जानते हैं दर्शक सीरीज का आखिरी मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी (रविवार) यानी आज खेला जाना है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला न्यूलैंड्स के केपटाउन में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला दोपहर 02:00 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस दोपहर 01:30 बजे होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले को दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।