नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England T20 Series) के बीच आज से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच आज द रोज़ बाउल, साउथैम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे शुरू होगा। पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
.@BCCI have arrived at The Ageas Bowl ahead of the first T20 international against @englandcricket on Thursday ?
Go behind the scenes as the team began preparations for what should be a mouth-watering contest ??#ENGvIND@hardikpandya7 | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/Xax1xSfWr6
— The Ageas Bowl (@TheAgeasBowl) July 5, 2022
कोरोना को मात देने के बाद अब रोहित शर्मा टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसा होगा पिच का मिजाज और मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।साउथेम्प्टन के द रोज़ बाउल (The Rose Bowl, Southampton) मैदान पर अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 और दूसरी पारी का 143 रन है।मौसम का हाल
गुरुवार को सॉउथम्पटन (Southampton) में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम वेबसाइट accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, 7 जुलाई को 46 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। 39 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं शाम के समय हल्के बादल छाए रहेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, फील सॉल्ट, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैट पार्किंसन, रीस टोप्ले, रिचर्ड ग्लीसन, तयमल मिल्स।