पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan To Host Tri-Series After Asia Cup 2025 : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज 7 सितंबर को टी20 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल से पहले अफगानिस्तान ने एक और सीरीज का ऐलान कर दिया है। एशिया कप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। यह ट्राई सीरीज नवंबर में होगी।
इस टी20 ट्राई सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। यह त्रिकोणीय सीरीज 17 से 29 नवंबर के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। यूएई त्रिकोणीय श्रृंखला की तरह ही तीनों टीमें छह मैचों के ग्रुप चरण में एक-दूसरे से दो-दो बार खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें 29 नवंबर को लाहौर में होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी।
इस ट्राई सीरीज में रावलपिंड़ी केवल पहले दो मैचों की मेजबानी करेगा। उसके बाद सभी मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले रावलपिंड़ी में होंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नसीब खान ने हाल ही में पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला को लेकर खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह एक उत्साहजनक बात है, क्योंकि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम नियमित रूप से शीर्ष टीमों के ख़िलाफ प्रतिस्पर्धा करती रहती है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए सभी 8 देशों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, देखें किस टीम में किसको मिली जगह
ये ट्राई सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तीनों प्रतिभागी टीमों के लिए आदर्श तैयारी के तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अफगानिस्तान इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा और हमारे प्रशंसक इस श्रृंखला को खुशी का एक बड़ा स्रोत मानेंगे। इस ट्राई सीरीज के साथ अफगानिस्तान का शेड्यूल और भी व्यस्त हो गया है।
अभी हाल ही में अफगानिस्तान ने यूएई में आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद टीम 2025 एशिया कप में भाग लेगी, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट दुबई और अबु धाबी में आयोजित किया जा रहा है। इसकी मेजबानी बीसीसीआई कर रही है।
अक्टूबर महीने में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश की मेजबानी करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके अतिरिक्त एशिया कप 2025 में अफग़ानिस्तान का ग्रुप बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ रखा गया है, जिससे इन द्विपक्षीय मुकाबलों को और अधिक महत्व मिल जाता है।
दिनांक | मुकाबला | स्थान |
---|---|---|
सोमवार, 17 नवम्बर | पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम |
बुधवार, 19 नवम्बर | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम |
शनिवार, 22 नवम्बर | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका | गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर |
रविवार, 23 नवम्बर | पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान | गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर |
मंगलवार, 25 नवम्बर | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका | गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर |
गुरुवार, 27 नवम्बर | पाकिस्तान बनाम श्रीलंका | गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर |
शनिवार, 29 नवम्बर | फाइनल मुकाबला | गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर |