PKL 2025 तमिल थलाइवाज बनाम यू मुंबा (फोटो- tamilthalaivas/instagram)
Pro Kabaddi League 2025: इस सीजन प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत 29 अगस्त से हुई। अब तक इस सीजन के कुल 4 मुकाबले खेले जा रहे हैं। जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, ठीक वैसे-वैसे इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इस दौरान कुछ टीमों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में आज 31 अगस्त की शाम तमिल थलाइवाज और यू मुंबा के बीच मुकाबला खेला जाना है।
यू मुंबा और तमिल थलाइवाज दोनों ही टीमें मजबूत दिख रही हैं। इससे पहले दोनों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है। इस दौरान थलाइवाज और मुंबा दोनों ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में आज का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है और इस मुकाबले के लिए फैंस की बेताबी भी बढ़ते हुए दिखाई दे रही है।
पीकेएल 2025 में पहली बार तमिल थलाइवाज और यू मुंबा आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला वाइजैग के विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। अगर बात करें इस सीजन में यू मुंबा की शुरुआत की तो ये उनके लिए काफी शानदार रही है। उसने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था। दोनों के बीच का ये मुकाबला टाई ब्रेकर का था। इस दौरान मुंबा महज एक प्वाइंट्स से जीती थी।
वहीं, तमिल थलाइवाज ने इस सीजन अपने पहले ही मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को शिकस्त दी है। फिलहाल अब दोनों टीमें आमने-सामने हैं। बता दें इस सीजन में यू मुंबा की कमान सुनील कुमार संभाल रहे हैं। वहीं, तमिल थलाइवाज के लिए पवन सहरावत कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों भी नजर रहने वाली है।
प्रो कबड्डी लीग 2025 में आज यू मुंबा और तमिल थलाइवाज के बीच होने वाले मुकाबला रात के 8 बजे से शुरु होगा। आप इस मुकाबले का आनंद स्टोर स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। अब लाइन स्ट्रीमिंग करनी है तो फिर आप जियो हॉटस्टार की तरफ भी रुख कर सकते हैं। इस मुकाबले के लिए कबड्डी फैंस काफी बेताब है। इसके पीछे का कारण दोनों टीमों का मजबूत होना है।
रेडर्स: नरेंद्र, धीरज रवींद्र बैलमारे, विशाल चहल, योगेश यादव, अभिराज मनोज पवार, रोहित कुमार बेनीवाल और अर्जुन देशवाल
डिफेंडर्स: हिमांशु, सागर, आशीष, अनुज कालूराम गावड़े, नितेश कुमार, रौनक, तरुण, मोहित और अलीरजा खलीली
ऑलराउंडर्स: पवन सहरावत, मोईन सफागी और सुरेश जाधव
यह भी पढ़ें: कॉलिन मुनरो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो ‘यूनिवर्स बॉस’ से नहीं हो पाया वो कर गया किवी बल्लेबाज
रेडर्स: सतीश कनन, अजित चौहान, मुकेशकनन एस, अभिमन्यु रघुवंशी और संदीप कुमार
डिफेंडर्स: सुनील कुमार, दीपक कुंडू, मुकीलन शानमुगाम, लोकेश घोसलिया, सनी, रवि, रिंकू और परवेश भैंसवाल
ऑल राउंडर्स: रोहित, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अमरजीत, मोहम्मद घोरबानी और आनिल मोहा