कॉलिन मुनरो (फोटो- सोशल मीडिया)
Colin Munro Created History: किवी टीम न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 खेल रहे हैं। इस दौरान वो त्रिनिबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। बता दें कि बीते कुछ सालों से सीपीएल की टीम नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।
सीपीएल 2025 में कॉलिन मुनरो ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है। इस दौरान उन्होंने मशहूर कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड से बड़ा काम कर गए हैं। कुल मिलाकर ये कहें कि जो गेल और पोलार्ड नहीं कर पाए हैं, वो कॉलिन मुनरो ने कर दिखाया है।
कॉलिन मुनरो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। अब वो सीपीएल इतिहास में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए 2500 से ज्यादा रन बना दिए हैं। बता दें कि सीपीएल 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच 17वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुनरो ने कुल 52 रन बनाए।
COLIN MUNRO IN CPL 2025:
120(57), 44(18), 43(30), 9(10), 67(44) & 52(32)
Remarkable consistency by 38-year-old for Trinbago Knight Riders 🥶 pic.twitter.com/DV4rgsroEg
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
कैरेबियन प्रीमियर लीग में कॉलिन मुनको पिछले कुछ सालों से लगातार खेल रहे हैं। अब तक वो इस लीग के कुल 79 मुकाबले खेल चुके हैं। 79 मुकाबलों में इस किवी बल्लेबाज ने 2500 से ज्यादा रन बना दिए हैं। अब तक कैरेबिनय प्रीमियर लीग के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज इतने रन नहीं बना सकता है। ऐसे में ये मुनरो के लिए इस लीग के हवाले से बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें: आज मिलेगा DPL 2025 का नया बादशाह, फाइनल में ट्रॉफी के लिए ये टीम आमने-सामने
सीपीएल 2025 का सीजन कॉलिन मुनरो के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है। मुनरो ने मौजूदा सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 6 मुकाबले खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 55.83 की शानदार औसत के साथ कुल 335 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.55 का रहा है। वहीं, मुनरो के बल्ले से इस टूर्नामेंट अब तक कुल 15 छक्के और 38 चौके निकले हैं। यही नहीं वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं।