
युजवेंद्र चहल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पर पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ देकर टीम में शामिल किया। युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले ऑक्शन में स्पिनर को कभी इतने पैसे नहीं मिले। युजवेंद्र चहल इस ऑक्शन में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। वहीं ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया। जबकि श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब ने शामिल किया। वहीं 18 करोड़ में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने शामिल किया।
भारतीय टीम स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने साल 2013 में मुंबई के लिए कोलकाता के खिलाफ अपना आईपीएल में डेब्यू किया था। चहल को आईपीएल 2013 में मात्र 1 मैच में खेलने मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल करना शुरू कर दिए। उसके बाद वो आईपीएल में छा गए। चहल के लिए सबसे बेहतरीन आईपीएल 2017 रहा था। सीजन में उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट अपने नाम किए थे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चहल ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरह से खेला था। अब वो पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते दिखेंगे। आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैच खेलते हुए 18 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.41 का रहा। वहीं आईपीएल 2023 में चहल ने 21 विकेट चटकाए।
युजवेंद्र चहल भारत के साथ-साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं। अब तक खेले गए 160 मुकाबले में उन्होंने 205 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 22.45 और इकोनॉमी 7.84 का है। यही आंकड़े हैं जो उनकी शानदार गेंदबाजी का सबूत देते हैं। चहल ने आईपीएल में 6 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट हॉल लेकर विपक्षी टीमों के लिए हमेशा चुनौती खड़ी की है।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें






