अभिषेक शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त दिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद अभिषेक शर्मा के गुरु और पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया, जो तेजी से वायरल होने लगा।
अभिषेक शर्मा के शानदार पारी के बाद युवराज सिंह का रिएक्शन आना ही था। युवराज सिंह ने अभिषेक पर बहुत मेहनत की है। हालांकि इस बार युवराज ने कुछ अलग ही अंदाज में रिएक्शन दिया है। अभिषेक शर्मा जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की, जिसे देखकर उनके गुरु युवराज काफी खुश हुए।
युवराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पर सिंगल फिर 99 पर सिंगल। इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है।’ इसके अलावा युवराज सिंह ने ट्रेविस हेड और श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘ट्रेविस हेड आपने भी बहुत शानदार खेला। इस ओपनिंग जोड़ी को एक साथ देखना एक ट्रीट है। श्रेयस अय्यर आपका खेल भी शानदार था, देख कर मजा आया।’
Wah sharma ji ke bete ! 98 pe single phir 99 pe single ! Itni maturity ha am nahi ho rahi 🤪 ! Great knock @IamAbhiSharma4 well played @TravisHead24 these openers are a treat to watch together ! #SRHvsPBKS @IPL well played @ShreyasIyer15 great to watch aswell
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। अभिषेक ने 40 गेंदों में शतकीय पारी खेली। इसके अलावा वो आईपीएल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। जिसमें श्रेयस अय्यर ने 82, स्टोइनिस ने 34, प्रभसिमरन सिंह ने 42, प्रियांश आर्य ने 36 और नेहरा वेढरा ने 27 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवरों में मुकाबले को जीत लिया। अभिषेक ने 141, ट्रेविस हेड ने 66 और हेनरिक क्लासेन 21 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को जीत लिया। हैदराबाद ने इस मुकाबले को 8 विकेटों से जीता।