तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना, लेकिन विजेता ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथों नहीं ली। वहीं पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने तिलक वर्मा को बेहतरीन और यादगार पारी के लिए सम्मानित किया गया।
ऐसा देखने को मिला कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्हें एक कार भी पुरस्कार स्वरूप मिली। अभिषेक ने कहा, “कार मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। विश्व कप जीतने के बाद इस टीम में जगह बनाना किसी भी ओपनर के लिए आसान नहीं था। मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की और कोच व कप्तान का सहयोग शुरू से ही मिला।”
उन्होंने आगे बताया कि उनकी रणनीति पावरप्ले में स्पिनर्स को निशाना बनाने की थी। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिलती है, तो मेरी टीम जीतेगी। चाहे सामने कोई भी तेज़ गेंदबाज़ हो, मैं पहली गेंद से ही आक्रामक शुरुआत करता हूँ।
फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने दबाव भरी परिस्थितियों में संयमित और प्रभावशाली बल्लेबाज़ी करते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। उन्होंने कहा, “वे अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे और गति में बदलाव कर रहे थे। मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा था। सैमसन की शानदार पारी और दुबे की दबाव में बल्लेबाज़ी देश के लिए बेहद अहम रही।”
यह भी पढ़ें: भारत के एशिया कप जीतने पर BCCI ने खोली तिजोरी, विजेता के लिए कर दी 21 करोड़ रुपये की घोषणा
तिलक ने बताया कि उन्होंने हर स्थिति के लिए तैयारी की थी और धीमी विकेटों पर बल्लेबाज़ी के लिए गौतम गंभीर से सलाह ली थी। “यह मेरे जीवन की सबसे खास पारियों में से एक है। यह सभी भारतीयों के लिए है,” उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा।
भारतीय स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की और उन्हें वैल्यूएबुल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया। उनके प्रदर्शन ने भारत की गेंदबाज़ी को मजबूती दी और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।