अभिषेक शर्मा की बहन (फोटो-सोशल मीडिया)
Abhishek Sharma’s Sister Wedding: भारतीय टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधेंगी। वह लुधियाना के हौजरी उद्योग से जुड़े व्यवसायी लोविश ओबरॉय के साथ सिख रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह करेंगी। हालांकि, बहन की शादी के दौरान अभिषेक शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे।
शादी का समारोह अमृतसर के प्रसिद्ध फेस्टिन रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है। लोविश ओबरॉय की बारात लुधियाना से अमृतसर के लिए रवाना हो चुकी है। इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देंगे। कोमल शर्मा की शादी पारंपरिक और पारिवारिक माहौल में हो रही है, जहां दोनों परिवारों के बीच हर्षोल्लास है।
कोमल शर्मा और लोविश ओबरॉय की शादी की प्रमुख रस्म, लावां, दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब, वेरका बाइपास पर संपन्न होगी। यह रस्म केवल परिवार के नजदीकी सदस्यों की उपस्थिति में होगी। इसके बाद तकरीबन 1 बजे परिवार रिसॉर्ट के लिए रवाना होगा, जहां विवाह का उत्सव मनाया जाएगा।
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए कानपुर पहुंच गए हैं। ऐसे में वो इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। दूल्हे लोविश ओबरॉय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। सूत्रों के अनुसार, वह 1 अक्टूबर को कानपुर रवाना हो गए थे, जहां उन्हें आगामी क्रिकेट अभ्यास शिविर में हिस्सा लेना है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, भारत के लिए ऐसा कारनामा करने वाले चौथे कप्तान बने
भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम दौरे पर रवाना होगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी-20 मैच शामिल हैं। इस सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खूब ध्यान आकर्षित किया। पंजाब लौटने के बाद वे अपनी बहन की शादी की तैयारियों में पूरी तरह लग गए। मंगलवार को आयोजित शगुन समागम में अभिषेक ने जोरदार डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अभिषेक ने कहा, “मेरी बहन कोमल मेरे लिए बहुत खास है। इस बार उसने शादी का तोहफा एशिया कप जीतना चाहा था, जिसे मैंने पूरा किया। शादी के बाद भी हमारा भाई-बहन का बंधन यूं ही मजबूत बना रहेगा।”