
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 4th T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में दोनों ही टीमें चौथे मैच में जीत हासिल कर बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
फैंस के लिए राहत की खबर है कि चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले पर बारिश का कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है। क्वींसलैंड में मैच के दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसका मतलब है कि दर्शकों को 40 ओवरों का पूरा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि मेलबर्न में भी मौसम ने थोड़ी रुकावट डाली थी। लेकिन इस बार क्वींसलैंड में आसमान बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला यादगार बन सकता है।
क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में अब तक टी-20 इंटरनेशनल के केवल दो ही मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी एक बार विजेता बनी है। इस मैदान का सबसे कम स्कोर 108/6 रहा है, जो दक्षिण अफ्रीका ने बनाया था, जबकि सबसे बड़ा स्कोर 145/9 दर्ज है। दिलचस्प बात यह है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी।
ये भी पढें: रोहित और विराट भारत के रोनाल्डो और मेसी हैं… पूर्व पाक कप्तान ने RO-KO की तारीफ में बांधे पुल
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, महली बियर्डमैन, जोश फिलिप और तनवीर संघा।
भारतीय टीम: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन और हर्षित राणा।






