
विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli Will Play One More Match in VHT: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2025-26 विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी की है और उनके प्रदर्शन ने इस टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया है। कोहली ने अब तक खेले गए दो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए। कोहली को इस टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने की अनिवार्यता थी, जिसे उन्होंने शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ मैच खेलकर पूरा किया। अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अलूर में रेलवे के खिलाफ अगले मैच में भी खेल सकते हैं।
बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया था कि घरेलू टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलना अनिवार्य है। अब कोहली नए साल से पहले छोटा ब्रेक लेंगे और 6 जनवरी 2026 को होने वाले रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। दिल्ली की टीम इससे पहले तीन मुकाबले खेलेगी। जिसमें दिल्ली का सामना 29 दिसंबर को सौराष्ट्र से होगा। उसके बाद ओडिशा के खिलाफ 31 दिसंबर और सर्विसेज के खिलाफ 3 जनवरी को दिल्ली का मुकाबला होगा।
अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज का शेड्यूल क्या रहेगा। सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके पहले बीसीसीआई एक छोटा कैंप आयोजित कर सकता है, जिसकी टाइमिंग कोहली और अन्य खिलाड़ियों की विजय हजारे ट्रॉफी में भागीदारी को प्रभावित कर सकती है।
कोहली लगभग एक दशक बाद इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार, सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अनिवार्य है। टूर्नामेंट के बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी राउंड्स में खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: ध्रुव शौरी ने List A क्रिकेट में रचा इतिहास, लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम
विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 101 गेंदों में 131 रन बनाए थे। इसके बाद गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने 77 रन की पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतते हुए दिल्ली को एलीट ग्रुप डी के मैच में सात रन से जीत दिलाई। अब देखना होगा कि वो क्या एक और मैच खेलेंगे या सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे।






