
ध्रुव शौरी (फोटो-सोशल मीडिया)
जयदीप रघुवंशी की कलम से: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के भरोसेमंद बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। हैदराबाद के खिलाफ शतक बनाते ही वो लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 77 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाकर शौरी ने लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में लगातार सर्वाधिक 5 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड इससे पहले नारायण जगदीशन के नाम दर्ज था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शौरी ने अमन मोखाड़े और यश राठौड़ के बीच हुई 148 रनों की मजबूत ओपनिंग साझेदारी का पूरा फायदा उठाया। शौरी ने अपनी सधी और आक्रामक पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए विदर्भ को पहले बल्लेबाजी करते हुए 365/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। यह लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में उनका 8वां शतक रहा।
शौरी का यह सुनहरा दौर 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों से शुरू हुआ था। पिछले सीजन में उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में लगातार शतक जमाए थे। करुण नायर के साथ मिलकर विदर्भ को फाइनल तक पहुंचाने में शौरी की भूमिका बेहद अहम रही थी। उस सीजन में उन्होंने 8 पारियों में 70.47 की औसत और 92.68 की स्ट्राइक रेट से 494 रन बनाकर टीम के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्थान हासिल किया था।
इस सीजन की शुरुआत भी शौरी ने धमाकेदार अंदाज में की थी। बंगाल के ख़िलाफ उन्होंने 125 गेंदों में 136 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि जगदीशन ने 2022-23 सीजन में लगातार 5 मैचों में शतक जड़ते हुए अरुणाचल प्रदेश के ख़िलाफ रिकॉर्ड तोड़ 277 रन बनाए थे। जो आज भी लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ को मिली पहली जीत, हैदराबाद को 89 रनों से दी करारी शिकस्त
इस विशिष्ट सूची में देवदत्त पडिक्कल, कुमार संगकारा और अलवीरो पीटरसन जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने लगातार 4 शतक लगाए हैं। इनमें संगकारा इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लगातार शतक जड़े। शौरी की यह उपलब्धि न केवल विदर्भ बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।






