टीम इंडिया (सोर्स- बीसीसीआई एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी, जहां टीम इंडिया ने दोनों ही सीरीज में अपनी मेहमान टीम की शानदार मेहमान-नवाज़ी की। दोनों ही सीरीज में अंग्रेजों को भारतीय टीम ने करारी शिकस्त दी है। आज खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने 142 रनों से जीत दर्ज कर अंग्रेजों का सूपड़ा साफ किया है।
वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था, जिसके बाद अहमदाबाद में खेले गए आखिरी मुकाबले में भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी मात देकर क्लीन स्वीप कर दिया है।
Dominant India seal a thumping 3-0 series sweep ahead of the #ChampionsTrophy 💥#INDvENG 📝: https://t.co/XiJhARNt87 pic.twitter.com/cwptJEbsQL
— ICC (@ICC) February 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की ये जीत काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर ये कहा जा सकता है कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शानदार तैयारी की है। ऐसे में आईसीसी का ये टूर्नामेंट भारत के लिए खास बन सकता है।
मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 356 रन बनाए। हालांकि भारत की शुरुआत इतनी खास नहीं थी, क्योंकि पिछले मुकाबले के शतकवीर और कप्तान रोहित शर्मा केवल 1 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन बाद में शुभमन गिल और विराट कोहली ने भारत की पारी संभाली और जमकर रन बरसाए।
तीसरे वनडे मैच में गिल के बल्ले से सबसे ज्यादा 112 रन निकले, जबकि कोहली भी अपनी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने अर्धशतक जड़ा। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। फिर केएल राहुल ने भारत की पारी संभालते हुए 40 रन बनाए। उनके बाद हार्दिक पांड्या 17, वॉशिंगटन सुंदर ने 14, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ने 13-13 रन बनाए, अर्शदीप सिंह ने 2 रन बनाए और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट आदिल रशीद ने झटके।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। लेकिन कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 38 रन टॉम बैंटन ने बनाए। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 142 रन से गंवा दिया। भारत के लिए सबसे शानदार गेंदबाजी टीम के सभी गेंदबाजों ने की। सभी ने विकेट झटके। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए। जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किए हैं।